Realme X50 Pro 5G में मिलेगा 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले, कंपनी ने किया कंफर्म

Publish Date:Sun, 16 Feb 2020 09:37 AM (IST)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme ने पिछले दिनों ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme X50 Pro 5G की लॉन्च डेट का खुलासा करते हुए जानकारी दी ​थी कि ये स्मार्टफोन 24 फरवरी को ऑनलाइन स्ट्रीम के जरिए लॉन्च किया जाएगा। जबकि पहले इसे MWC 2020 में लॉन्च किया जाना था लेकिन coronavirus की वजह से MWC 2020 कैंसिल हो गया है और अब Realme ने अपने अपकमिंग फोन का लॉन्च इवेंट ऑनलाइन करने की घोषणा की है। वहीं कंपनी ने लॉन्च से पहले Realme X50 Pro 5G के खास फीचर का खुलासा किया है। 
Realme ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि Realme X50 Pro 5G में 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। इससे पहले कंपनी यह भी स्पष्ट कर चुकी है कि अपकमिंग स्मार्टफोन में  65W SuperDart चार्जिंग तकनीक का उपयोग किया जाएगा। वहीं यह Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश होने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा।  

Super AMOLED Technology
90Hz refresh rate

You will be able to continue your trip.

Take off into the future with the #realmeX50Pro and continue enjoying the details on its screen. #realme5G
— realme Europe (@realmeeurope)
February 14, 2020

अब तक सामने आई लीक्स व खुलासे के अनुसार Realme X50 Pro 5G में ड्यूल पंच-होल डिजाइन देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 12जीबी रैम और 256जीबी UFS 3.0 स्टोरेज उपलब्ध हो सकती है। वहीं फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। इसके अलावा फोन को एंड्रॉइड 10 पर आधारित Realme UI v1.0 पर पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी फोन के अधिक फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी नया टीजर जारी कर सकती है।

[embedded content]

बता दें कि पहले कंपनी Realme X50 Pro 5G को बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2020 इवेंट में लॉन्च करने वाली थी कि लेकिन coronavirus की वजह MWC 2020 को कैंसिल कर दिया गया। जिसके बाद Realme ने Realme X50 Pro 5G को ऑनलाइन स्ट्रीम के ​जरिए 24 फरवरी को लॉन्च करने की घोषणा की। इसकी जानकारी Realme ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की।

Posted By: Renu Yadav

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts