Samsung Galaxy S20 vs OnePlus 7T Pro: फीचर्स के मामले में किसने मारी बाजी?

Publish Date:Sun, 16 Feb 2020 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Galaxy S20 सीरीज को बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने हाल ही में आयोजित किए गए Galaxy Unpacked Event में इस सीरीज के तहत Galaxy S20, S20+ और S20 Ultra को लॉन्च किया है। तीनों ही स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी दी गई है और जल्द ही ये भारतीय बाजार में भी उपलब्ध होंगे। हालांकि कंपनी भारत में Galaxy S20 की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है, जिसके यूजर्स कई ऑफर्स का भी लाभ उठा सकते हैं। भारतीय बाजार में Galaxy S20 को OnePlus 7T Pro से टक्कर मिल सकती है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स के मामले में ये इनमें से कौन सा डिवाइस खरीददारी के लिए बेस्ट है। 
Galaxy S20 vs OnePlus 7T Pro: कीमत और उपलब्धता
भारतीय बाजार में Galaxy S20 की कीमत 66,999 रुपये है और यह फोन जल्द ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। वहीं OnePlus 7T Pro को भारत में एक ही वेरिएंट उपलब्ध कराया है और इसमें 8GB+256GB स्टोरेज दी गई है। इसकी कीमत 53,999 रुपये है, इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। 

Galaxy S20 vs OnePlus 7T Pro: डिस्प्ले और प्रोसेसर
Galaxy S20 में 6.2 इंच का Dynamic AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440 x 3200 पिक्सल है। यह फोन Android 10 के साथ One UI 2.1 skin पर काम करता है और इसे Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

वहीं OnePlus 7T Pro में QHD+ के साथ 6.67 इंच का fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 3120 x 1440 पिक्सल है। यह फोन Android 10 पर आधारित है और इसे Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।  
Galaxy S20 vs OnePlus 7T Pro: कैमरा और बैटरी
इन स्मार्टफोन के फोटोग्राफी सेक्शन की तुलना करें तो Samsung Galaxy S20 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में f/1.8 लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए इसमें 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,000एमएएच बैटरी दी गई है।

OnePlus 7T Pro में भी यूजर्स को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल मौजूद है। जबकि फोन का फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। Galaxy S20 की तुलना में OnePlus 7T Pro में 4,085एमएएच की बैटरी मौजूद है। 

[embedded content]
Galaxy S20 vs OnePlus 7T Pro: हमारा फैसला
दोनों स्मार्टफोन की कीमत और की तुलना के बाद कह सकते हैं कि इनकी कीमत में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा। हालांकि फोन के कैमरा और बैटरी फीचर में काफी फर्क देखा जा सकता है। जहां OnePlus 7T Pro में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है वहीं Galaxy S20 में यूजर्स को 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर ​मिलेगा। लेकिन Galaxy S20 की तुलना में OnePlus 7T Pro में बड़ी बैटरी दी गई है। 

Posted By: Renu Yadav

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts