Google Pixel 5 XL के रेंडर्स हुए लीक, ट्रिपल कैमरा समेत ये हो सकती है खासियत

Publish Date:Sat, 15 Feb 2020 04:12 PM (IST)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Google Pixel 4 का अपग्रेडेड वेरिएंट Google Pixel 5 सीरीज जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन के आधिकारिक लॉन्च से पहले इसके रेंडर्स लीक हुए हैं। रेंडर्स के मुताबिक, Google Pixel 5 XL की जानकारी लीक हुई है। इससे यह संकेत मिले हैं कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Pixel 4a पर भी काम कर रही है जो Pixel 3a का अपग्रेडेड वेरिएंट होगा।
YouTuber Jon Prosser ने इस रेंडर को शोकेस किया है। इसकी एक वीडियो Front Page Tech पर डाली गई है। इस वीडियो में दिए गए नोट के मुताबिक, यह रेंडर लीक बेहद भरोसेमंद सोर्स के जरिए मिला है। वीडियो के अनुसार Pixel 5 XL का बैक पैनल काफी हद तक Pixel 4 की तरह है। यह ग्लॉसी कैमरा मॉड्यूल के साथ आता है। इसमें तीन सेंसर्स मौजूद होंगे जिसमें से एक वाइड-एंगल लेंस होगा।

[embedded content]

फोटो साभार: Front Page Tech
किसी भी स्मार्टफोन डिजाइन को फाइनल करने से पहले Google कई प्रोटोटाइप्स को टेस्ट करता है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि Pixel 5 XL जब लॉन्च होगा तो उसमें उपरोक्त के मुकाबले कई बदलाव देखे जा सकेंगे। आपको बता दें कि Google 12 मई को अपने I/O 2020 इवेंट को आयोजित करने की तैयारी में है। इस दौरान कई प्रोडक्टस लॉन्च किए जाएंगे। ट्वीट में पिचाई ने ये भी बताया कि एक बार फिर से इस इवेंट को माउंटेन व्यू के शोरलाइन एम्पीथिएटर में आयोजित किया जाएगा।

[embedded content]

Android 11 भी हो सकता है लॉन्च: इस OS में एयरप्लेन मोड ऑन होने के बाद भी यूजर्स ब्लूटूथ, वाई-फाई जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे। इस फीचर का इस्तेमाल ज्यादा वो यूजर्स कर पाएंगे जो एयरप्लेन मोड ऑन करके ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए म्यूजिक सुनना चाहते हैं। आमतौर पर एयरप्लेन मोड ऑन होने पर यूजर्स किसी भी डिवाइस या नेटवर्क से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर

Posted By: Shilpa Srivastava

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts