Galaxy S10 सीरीज से Nokia 2.3 तक इस हफ्ते इन स्मार्टफोन्स की कीमत हुई कम

Publish Date:Sat, 15 Feb 2020 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। इस हफ्ते कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में भारी कटौती देखी गई है। जहां एक तरफ Samsung ने अपनी Galaxy S20 सीरीज के लॉन्च होते ही Galaxy S10 सीरीज की कीमत को घटा दिया था। वहीं, दूसरी तरफ Nokia ने भी अपने एक हैंडसेट की कीमत को कम किया है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ स्मार्टफोन्स की जानकारी दे रहे हैं जिनकी कीमत इस हफ्ते कम की गई है। इनमें Samsung Galaxy S10 सीरीज से लेकर Nokia 2.3 शामिल हैं।
Galaxy S10 सीरीज की नई कीमत: इस सीरीज के फिलहाल 128 जीबी वेरिएंट की कीमत को ही कम किया गया है। Galaxy S10 के 128 जीबी वेरिएंट को 71,000 रुपये क बजाय 54,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर 16,100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, Galaxy S10+ के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 79,000 रुपये के बजाय 17,100 रुपये के डिस्काउंट के साथ 61,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। Galaxy S10e की बात करें तो फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 55,900 रुपये के बजाय 8,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 47,900 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

Samsung Galaxy A20s की नई कीमत: इसके बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये कर दी गई है। वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। नई कीमत के साथ फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही Amazon पर भी यह लिस्टेड है।

[embedded content]
Oppo Reno 2F की नई कीमत: इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,990 रुपये से लेकर 21,990 रुपये कर दिया गया है। नई कीमत के साथ फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Oppo.com से खरीदा जा सकेगा। इस फोन को 25,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। इससे पहले भी कंपनी ने फोन की कीमत को 2,000 रुपये कम किया था। इसके बाद फोन को 23,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।

Nokia 2.3 की नई कीमत: इस फोन की कीमत 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीद जा सकता है। इसे 7,199 रुपये के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। पहले इसकी कीमत 8,199 रुपये है। 

Posted By: Shilpa Srivastava

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Source: jagran.com

Related posts