म्यूचुअल फंड्स की इन SIP स्कीम ने हर तीन साल में पैसे किए डबल, ऐसे उठाए फायदा

तीन साल में पैसे डबल करने की स्कीम

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जो भी म्युचूअल फंड में लंबी अवधि को ध्यान में रखकर निवेश करता हैं उन्हें बड़े रिटर्न मिलते हैं. फ्रेंकलिन इंडिया प्राइमा, एचडीएफसी टॉप-100 और एबी सन लाइफ इक्विटी ऐसी ही स्कीम हैं. इन स्कीम में अगर किसी ने 15 साल तक निवेश किया तो उसका कुल निवेश 2,16,000 रुपये होगा. वहीं आपकी एसआईपी की कुल वैल्यू 8,02,208 रुपये होगी.

News18Hindi
Last Updated:
February 14, 2020, 8:51 AM IST

Share this:

नई दिल्ली. नौकरी शुरू करने के साथ ही सभी चाहते हैं कि छोटे निवेश पर मोटा रिटर्न पाकर जल्दी से जल्दी अमीर बना जाएं. लेकिन सही समय पर सही फैसला बहुत कम लोग ले पाते हैं. वित्तीय सलाहकार बताते हैं कि अगर आप म्यूचुअल फंड्स (Mutual Fund) की स्कीम में कम उम्र में पैसा लगाया जाएं तो 10-20 साल में लाखों रुपये का फंड बनाया जा सकता हैं. इसकी सबसे खास बात होती हैं कि इसमें कम पैसों में निवेश की शुरुआत की जा सकती हैं. साथ ही, लक्ष्यों के हिसाब से फंड्स चुनने की आजादी आपके पास होती है. फंड मैनेजर्स आपकी रकम का ख्याल रखते हैं.हर तीन साल में पैसे हुए डबल- एसकोर्ट सिक्योरिटी के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल कहते हैं कि पिछले 20 साल के दौरान सबसे ज्यादा मुनाफा कराने वाले तीन फंड्स फ्रेंकलिन इंडिया प्राइमा, एचडीएफसी टॉप-100 और एबी सन लाइफ इक्विटी हैं. इन फंड्स ने हर तीसरे साल में निवेशकों की रकम को डबल कर दिया है. अगर आप किसी म्यूचुअल फंड स्कीम में 15 साल तक निवेश करते हैं तो आपका कुल निवेश 2,16,000 रुपये होगा. वहीं आपकी एसआईपी की कुल वैल्यू 8,02,208 रुपये होगी. यानी आपको 5,86,208 रुपये का फायदा होगा.इन फंड ने दिया 15% का रिटर्न- म्यूचुअल फंड रिटर्न की बात करें तो कुछ बेहतर स्कीम्स ने 15 साल में 15 फीसदी रिटर्न दिए हैं. आदित्य बिड़ला सन लाइफ इक्विटी फंड में 15 साल में 15.20 फीसदी, डीएसपी इक्विटी ऑपर्चुनिटी फंड में 14.67 फीसदी, फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड में 15.07 फीसदी का रिटर्न मिला है.5 साल के लिए बेस्ट ऑप्शन- अगर 5 साल के लिए निवेश करना हो तो MA Large-cap Fund में निवेश किया जा सकता है. इसमें 5 साल में 10.22 फीसदी रिटर्न मिला है. यदि 10 साल के नजरिये से निवेश करना हो तो भी यह एक अच्छा विकल्प है इसमें पिछले 10 साल में 14.81 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसके अलावा Eqt: Large-cap (Category) में पिछले 5 साल में 6.85 फीसदी का रिटर्न और 10 साल में भी 6.85 फीसदी का रिटर्न मिला है.10 साल के लिए बेस्ट ऑप्शन- दस साल के नजरिये से निवेश करना हो तो Invesco India Growth Opp में निवेश किया जा सकता है. इसमें 5 साल में 9.49 फीसदी का रिटर्न मिला है जबकि 10 साल के निवेश पर 13.02 फीसदी का रिटर्न मिला है. Eqt:Large Mid-cap (Category) में 10 साल के लिए निवेश करने का विकल्प भी है इसमें 5 साल में 8.54 फीसदी और 10 साल में 12.45 फीसदी रिटर्न मिला है.ये भी पढ़ें-FD से 3 गुना मुनाफा पाने का मौका! Mutual Fund में तेजी से पैसे होंगे डबल
15 साल के लिए बेस्ट ऑप्शन- 15 साल के निवेश करने का इरादा हैं तो SBI Focused Equity Fund एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें 5 साल के लिए 11.08 फीसदी और 10 साल में 17.2 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है.20 साल के लिए बेस्ट ऑप्शन- 20 साल का विकल्प देखें तो Kotak Emr Eqt Fund के रूप में एक विकल्प मिलता है जिसमें 5 साल में 11.03 फीसदी और 10 साल के लिए 15.39 फीसदी रिटर्न देखने को मिला है और Equity: Mid-cap में भी निवेश किया जा सकता है जिसमें 5 साल के लिए 8.72 फीसदी और 10 साल के लिए 13.11 फीसदी रिटर्न देखने को मिला है.आपको बता दें कि इस बार जनवरी में म्यूचुअल फंड्स इंडस्ट्री का एयूएम (Assets under management) ऑल टाइम हाई पर रहा है. म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM 28.18 लाख करोड़ रुपये है. सभी ओपेन एंडेड स्कीम में अच्छा निवेश हुआ है. SIP एयूएम इस बार 3.25 लाख करोड़ पर पहुंच गया है. SIP के जरिए निवेश उच्चतम स्तर पर है.ये भी पढ़ें-10 हजार रुपये का शुरुआती निवेश कर आ भी पा सकते हैं हर महीने 80 हजार रुपये, जानिए स्कीम के बारे में…

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए पैसा बनाओ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 14, 2020, 8:33 AM IST
Source: News18 Money.com

Related posts

Leave a Comment