IND vs SA ODI: वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शिखर धवन को कप्तानी, इन खिलाड़ियों को मिली जगह – News24 Hindi

नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने रविवार को इसका ऐलान किया। शिखर धवन को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। जबकि श्रेयस अय‌्यर उप कप्तान बनाए गए हैं। टीम में संजू सैमसन को भी जगह मिली है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होगी। आखिरी मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।

वर्ल्ड कप स्क्वाड के खिलाड़ियों को आराम 

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। दरअसल, ये बी टीम होगी। भारतीय टीम टी20 विश्व कप से पहले तैयारी शिविर के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दो दिन बाद 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी। ऐसे में इस टीम से वे खिलाड़ी बाहर रखे गए हैं, जो वर्ल्ड कप मेन स्क्वाड में शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर ( उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

ये है शेड्यूल 

पहला वनडे, 6 अक्टूबर, लखनऊ
दूसरा वनडे, 9 अक्टूबर, रांची
तीसरा वनडे, 11 अक्टूबर, नई दिल्ली

Related posts