8 शहरों में एयरटेल की 5G सर्विस शुरू: जियो 2023 से देशभर में लॉन्च करेगा; कांग्रेस अध्यक्ष के लिए थरूर और ख… – Dainik Bhaskar

  • Hindi News
  • National
  • Dainik Bhaskar News Headlines; Jaipur Acid Attack, Iran Violence, Prashant Kishor Padyatra

9 घंटे पहलेलेखक: शिव प्रताप गुप्ता, न्यूज ब्रीफ एडिटर

नमस्कार,

आज की शुरुआत 5G सर्विस की खबर से…। एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई समेत 8 शहरों में 5G सर्विस लॉन्च कर दी है, लेकिन जिओ के कस्टमर को अभी इस सर्विस का इंतजार करना पड़ेगा। जिओ 2023 में देश भर में 5G सर्विस लॉन्च करेगा।

उधर, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अब सिर्फ लड़ाई सीनियर लीडर शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच है। दरअसल, केएन त्रिपाठी ने भी नामांकन दाखिल किया था, लेकिन जांच में उनका पर्चा खारिज हो गया। इसीलिए अब सीधा मुकाबला थरूर और खड़गे के बीच हो गया है।

देश-दुनिया की बड़ी खबरें सिर्फ 5 मिनट में पढ़िए, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में…

सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर

  • प्रशांत किशोर बिहार के पश्चिम चंपारण से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करेंगे।
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला होगा।

5 बड़ी खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी

1. देश में 5G युग की शुरुआत, PM मोदी ने लॉन्च की सर्विस

देश में एक अक्टूबर से 5G मोबाइल सर्विसेस की शुरुआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5G सर्विसेस लॉन्च की। अब इंटरनेट स्पीड 4G की तुलना में करीब 10 गुना बढ़ जाएगी। एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने 8 शहरों से 5G की शुरुआत का ऐलान किया। इनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, वाराणसी, बेंगलुरु, हैदराबाद और सिलीगुड़ी हैं। मुकेश अंबानी ने कहा कि JIO के जरिए दिसंबर 2023 तक देश के हर कोने में 5G सर्विस पहुंचेगी। पढ़ें पूरी खबर

2. कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिरी, 27 की मौत

कानपुर के घाटमपुर में 50 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई। हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई। 10 से ज्यादा घायल हो गए। सभी श्रद्धालु उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। मरने वालों में 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर…

3. ईरान में सुन्नी लड़की से रेप, भीड़ ने सरकारी ऑफिसों में आग लगाई; पुलिस फायरिंग में 36 की मौत

ईरान में 22 साल की माहसा अमिनी की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद विरोध प्रदर्शन अभी थमे भी नहीं थे कि एक और मामला सामने आ गया। शुक्रवार को जेहदान शहर में 15 साल की बलोच लड़की से रेप के विरोध में प्रदर्शन हुए। इन्हें रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें 36 लोगों के मारे जाने की खबर है। गुस्साए लोग सरकारी ऑफिसों और पुलिस स्टेशनों में आग लगा दी। पढ़ें पूरी खबर…

4. भारत में PAK सरकार का ट्विटर अकाउंट फिर बंद, PFI बैन के खिलाफ ट्वीट के बाद हुआ एक्शन

भारत में पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत सरकार की कानूनी मांग के बाद ट्विटर ने कार्रवाई की है। पिछले दिनों सरकार के ट्विटर अकाउंट से PFI पर 5 साल के बैन के खिलाफ ट्वीट किए गए थे। इसी वजह से यह कार्रवाई हुई है। हालांकि, इस मामले में भारत सरकार और ट्विटर की ओर से अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दी गई है। पढ़ें पूरी खबर…

5. कर्नाटक पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी से बच्ची बोली- पापा की कोरोना से मौत हो गई

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कर्नाटक पहुंच चुकी है। शुक्रवार यानी 30 सितंबर को राहुल ने कोरोना के दौरान ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान एक बच्ची की स्पीच ने वहां मौजूद हर शख्स को भावुक कर दिया। करीब 7 साल की प्रतीक्षा कह रही है कि मेरे पिता की कोरोना से मौत हो गई, उस समय ऑक्सीजन की कमी थी। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी, प्रतीक्षा की बात सुनें, जिसने भाजपा सरकार के कोविड कुप्रबंधन की वजह से अपने पिता को खो दिया। पढ़ें पूरी खबर…

कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…

  1. जयपुर में 2 छात्राओं पर एसिड अटैक:बाइक सवार ने 2KM की दूरी पर किए दोनों हमले; लड़कियां उसे नहीं पहचानतीं पढ़ें पूरी खबर
  2. केरल में रेप के दोषी को 142 साल की कैद:5 लाख जुर्माना भी लगाया; 10 साल की बच्ची का दो साल किया यौन शोषण पढ़ें पूरी खबर
  3. मुंबई में 1476 करोड़ का ड्रग्स और कोकीन बरामद:संतरों से लदे ट्रक में छिपाकर ले जा रहे थे, इम्पोर्ट्स भी गिरफ्तार पढ़ें पूरी खबर
  4. केरल में 5 RSS नेताओं को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी:PFI के निशाने पर हैं ये नेता, रेड में मिले डॉक्यूमेंट्स से हुआ खुलासा पढ़ें पूरी खबर
  5. दिल्ली में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल:प्रदूषण रोकने के लिए केजरीवाल सरकार का विंटर एक्शन प्लान तैयार पढ़ें पूरी खबर

खबर लेकिन कुछ हटके…
33 सेकंड में मौत को मात देने का VIDEO, मथुरा में पत्नी ने पति को मुंह से सांस देकर बचाई जान, चलती ट्रेन में आया था हार्ट अटैक

मथुरा रेलवे स्टेशन पर RPF (रेलवे सुरक्षा बल) के सिपाहियों के कहने पर एक महिला ने पति को सीपीआर दिया, जिससे उसकी जान बच गई। दरअसल चलती ट्रेन में एक यात्री को हार्ट अटैक आया था। स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही यात्री को प्लेटफॉर्म पर लाया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसें उखड़ने लगी थीं। सूचना मिलने पर मौके पर RPF सिपाही अशोक कुमार पहुंचे। उन्होंने यात्री की पत्नी से कहा कि वे अपने पति को सीपीआर यानी मुंह से सांस दें। इसके बाद पत्नी 33 सेकंड तक सीपीआर देकर पति को मौत के मुंह से खींच लाईं। सिपाही ने खुद यात्री की हथेलियां रगड़ीं और बाद में हार्ट में पंपिंग की। जिंदगी और मौत के बीच चल रही इस जद्दोजहद का वीडियो भी सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…

फोटो जो खुद में खबर है…

यह तस्वीर दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस की है। PM मोदी ने इवेंट के दौरान JIO के पवेलियन में 5G डिवाइसेज को देखा। PM ने ‘जियो-ग्लास’ के जरिए वर्चुअल रियलिटी का रियल टाइम अनुभव लिया। इस दौरान उनके साथ JIO टेलीकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी भी मौजूद रहे। उन्होंने इंजीनियर्स की टीम से एंड-टू-एंड 5G टेक्नोलॉजी के विकास की जानकारी भी ली।

आज के दिन इतिहास में क्या हुआ था
2 अक्टूबर 2011 को लीबिया के तानाशाह मुअम्मर-अल-गद्दाफी की हत्या कर दी गई थी। गद्दाफी ने लीबिया पर 4 दशकों से ज्यादा समय तक शासन किया था। सितंबर 1969 में एक सैन्य तख्तापलट के जरिए किंग इदरीस को हटाकर गद्दाफी लीबिया की सत्ता में आया था। उसने सत्ता में आने के बाद ही देश में बड़े बदलाव किए। 1973 में गद्दाफी ने सभी पेट्रोल के कुओं का राष्ट्रीयकरण कर दिया। इस्लामी कानून के हिसाब से लीबिया के लोगों पर सख्त प्रतिबंध लगाए गए।

वृष राशि वालों को रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं। जानिए, आज का राशिफल

आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

खबरें और भी हैं…

Related posts