कोरोना: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक एम्स में भर्ती, कोविड ठीक होने के बाद तबीयत बिगड़ी – अमर उजाला – Amar Ujala

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रियंका तिवारी
Updated Tue, 01 Jun 2021 01:21 PM IST

सार

कोविड-19 से ठीक होने के बाद आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। 21 अप्रैल को शिक्षा मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी।
 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

विस्तार

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की तबीयत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद आज यानी मंगलवार (1 जून) को उनकी तबीयत खराब हो गई। ऐसे में उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी एम्स के एक अधिकारी ने दी। 

विज्ञापन

एम्स के मेडिसिन विभाग में भर्ती

केंद्रीय शिक्षा मंत्री को कोविड-19 के बाद की जटिलताओं के कारण मंगलवार की सुबह एम्स में भर्ती कराया गया। एक सूत्र ने जानकारी दी कि मंत्री को एम्स के मेडिसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल के अधीन भर्ती कराया गया है।  बता दें, 21 अप्रैल को शिक्षा मंत्री की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी।

Related posts