कोझिकोड विमान दुर्घटना : कई लोगों की जान बचाने वाले कैप्टन साठे का पार्थिव शरीर मुंबई लाया गया – अमर उजाला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Updated Sun, 09 Aug 2020 06:23 PM IST

कैप्टन दीपक साठे के पार्थिव शरीर के साथ उनकी पत्नी सुषमा
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200

ख़बर सुनें

केरल के कोझिकोड में हवाईपट्टी पर फिसलने के बाद एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें विमान के मुख्य पायलट रहे कैप्टन दीपक साठे समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय वायुसेना में अपनी सेवाएं दे चुके कैप्टन दीपक साठे के पार्थिव शरीर को रविवार दोपहर मुंबई लाया गया।

विज्ञापन



विशेष विमान से लाए गए पार्थिव शरीर को कुछ समय के लिए छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल दो के पास स्थित एयर इंडिया इकाई में रखा गया। यहां साठे की पत्नी सुषमा और उनके पुत्र भी मौजूद थे। एयर इंडिया के पायलट, चालक दल के सदस्यों ने दिवंगत कैप्टन को हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

गौरतलब है कि दुबई से चालक दल के छह सदस्यों सहित 190 लोगों को लेकर आ रही उड़ान शुक्रवार रात भारी वर्षा के बीच कोझिकोड हवाई अड्डे पर उतरते समय हवाई पट्टी से फिसल कर 35 फुट गहरी खाई में गिर गई थी। इसकी वजह से विमान दो हिस्सों में टूट गया था और इस दुर्घटना में दोनों पायलटों सहित 18 लोग मारे गए थे।

Related posts