पाकिस्तान विमान हादसे में इन दो लोगों ने दी मौत को मात, प्लेन में सवार अन्य लोगों की तलाश जारी – अमर उजाला

जफर मसूद और अंसार नकवी
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

पाकिस्तान के कराची में शुक्रवार को हुए भीषण विमान हादसे में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। हालांकि इस विमान हादसे में बैंक ऑफ पंजाब के सीईओ जफर मसूद और पाकिस्तान के न्यूज चैनल ’24 न्यूज’ के डायरेक्टर प्रोग्रामिंग अंसार नकवी ने मौत को मात दे दी है। 

विज्ञापन

खबर के मुताबिक विमान में सफर कर रहे 98 लोगों में ये दोनों भी मौजूद थे। शुरुआत में कहा गया कि विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है, हालांकि बाद में स्थानीय मीडिया और कुछ अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल दोनों सुरक्षित हैं और इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

 

वहीं अस्पताल और प्रशासन के मुताबिक उन्हें उम्मीद है कि इस भयानक हादसे में कुछ और लोग भी बचे होंगे और इसलिए बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है। गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे लाहौर से कराची जा रहा पीआईए का विमान पीके 8303 तकनीकी खराबी की वजह से कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से एक मिनट पहले ही रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त विमान में क्रू सदस्यों समेत कुल 98 लोग सवार थे।

[embedded content]

मलीर कैंट में गेट नंबर 2 के पास मॉडल कॉलोनी के नजदीक हुए हादसे के बाद कराची के सभी प्रमुख अस्पतालों में आपातकाल लगा दिया गया और राहत बचाव कार्य भी तेजी से होने लगा। फिलहाल इस दुर्घटना से जीवित बच निकले जफर मसूद का सिटी स्कैन किया जा चुका है, उन्हें कुछ जगह चोटें आई हैं, लेकिन अभी उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने अपनी मां से भी बात कर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी।

Related posts