बिहार बोर्ड नतीजे जारी करने के पहले कर रहा पुख्ता जांच, ऐसे करें रिजल्ट चेक – News18 हिंदी

बिहार बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित हुईं थीं.

Bihar Board 10th Result 2020: शिक्षा विभाग के अधिकारियों और बिहार बोर्ड के आईटी सेल के साथ हुई बैठक में ये फैसला किया गया.

  • Share this:
Bihar Board 10th Result 2020, Bihar Board 10th Result 2020 Live Updates: बिहार बोर्ड की दसवीं (Bihar Board Matric Result 2020) के नतीजों के पहले बोर्ड हर तरह से टॉपर्स व अन्य तथ्यों की पुख्ता जांच कर रहा है. विश्वस्त सूत्रों ने बताया, बोर्ड नहीं चाहता है कि टॉपर्स मामले में पिछले सालों की तरह कोई गड़बड़ी हो. इसलिए हर तरह से दो तीन बार वेरीफाई करने के बाद ही रिजल्ट जारी किए जाने पर विचार है. अध्यक्ष आनंद किशोर पूरी तरह से खुद हर पहलुओं पर नजर रख कर इस काम को करवा रहे हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होगा रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्‍ट (Bihar Board 10th Class results) या बीएसईबी मैट्र‍िक का रिजल्‍ट (BSEB Matric results) की घोषणा, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर की जाएगी. बीएसईबी (BSEB) मैट्र‍िक परीक्षार्थ‍ियों के कॉपी मूल्‍यांकन का कार्य तीन दिन पहले ही समाप्‍त हो चुका है. राज्य में 15 लाख 20 हजार 393 छात्रों ने परीक्षा दी थी. बता दें कि 12वीं की परीक्षा 24 मार्च को ही हो चुकी है.रिजल्ट ऐसे करें चेक
1. रिजल्ट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online पर जाएं. 2. यहां दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

3. सीरियल नंबर और जन्मतिथि समेत अपनी जानकारी भरें.

4. आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा.

5. रिजल्ट को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित भी रख सकते हैं.

80 फीसदी रहा था रिजल्ट पिछले साल का रिजल्ट
पिछले साल बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा में कुल 16,60,609 छात्र- छात्राएं शामिल हुए थे. जिसमें 80.73 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. पास होने वाली छात्राओं की संख्या 6,36,046 और छात्रों की संख्या 6,83,990 थी. वहीँ बिहार बोर्ड मैट्रिक 2018 की परीक्षा में कुल 68.89 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए थे.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए किशनगंज से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: May 22, 2020, 5:00 PM IST

Related posts