छत्तीसगढ़ के पूर्व CM अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट, वेंटिलेटर पर रखे गए – Navbharat Times

छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट।

रायपुर

छत्तीसगढ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी (Ajit Jogi) को कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) आया है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल वह वेंटिलेटर पर हैं। सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजीत जोगी (Ajit Jogi) स्टॉफ के हवाले से कहा जा रहा है कि सुबह नाश्ते के दौरान सीने में अचानक दर्द महसूस हुआ और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। पति को कराहते हुए देखकर पत्नी रेणु ने घर पर मौजूद स्टॉफ को बुलाया और आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंची।

बताया जा रहा है कि पिता की तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर बेटे अमित जोगी बिलासपुर से रायपुर पहुंचे हैं। यहां आपको बता दें कि लंबे समय से अजीत जोगी (Ajit Jogi) व्हील चेयर पर हैं। रोड एक्सीडेंट में उनके पैर को नुकसान हुआ था।

सीएम बघेल ने बेटे से जाना जोगी का हालचाल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को कॉल किया और उनके सेहत के बारे में पूछा। सीएम के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में लिखा गया है- ‘छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी के स्वास्थ्य के बारे में उनके सुपुत्र अमित जोगी जी से फ़ोन पर बात हुई। मैंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।’

कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं जोगी

मालूम हो कि अजीत जोगी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं। हालांकि अब उन्होंने छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस (जेसीसीजे) पार्टी बना ली है। पिछले विधानसभा चुनाव में जोगी की पार्टी ने मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया था, लेकिन उन्हें खास फायदा नहीं हुआ था। विधानसभा चुनाव में प्रदेश की 90 में से 35 सीटों पर बसपा और 55 सीटों पर गठबंधन में अजीत जोगी की पार्टी ने चुनाव लड़ा। दोनों के गठबंधन को सात सीटें मिली थीं, जिनमें दो बसपा की थीं। इसके बाद लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर बसपा ने अकेले चुनाव लड़ा, लेकिन सफलता नहीं मिली।

Related posts