50 करोड़ रुपए कमाने वाली साल की तीसरी फिल्म बनी ‘मलंग’, मंगलवार को कमाए 1.49 करोड़ रुपए

बॉलीवुड डेस्क. आदित्य रॉय कपूर, दिशा पाटनी स्टारर ‘मलंग’ 50 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के अनुसार ‘मलंग’ 50 करोड़ रुपए कमाने वाली साल की तीसरी फिल्म बन गई है। फिल्म ने मंगलवार को 1.49 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म में अनिल कपूर, एली अवरम भी अहम भूमिका में हैं।‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ नेऔर ‘स्ट्रीट डांसर’ के बाद ‘मलंग’ भी 50 करोड़ रुपए कमाने में सफल रही है। फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में फिल्म 6.71 करोड़ रुपए के साथ चौथे नंबर पर है। फिल्म ने ओपनिंग के मामले में ‘छपाक’, ‘पंगा’, ‘जवानी जानेमन’ जैसी बड़ी फिल्मों के पछाड़ा। शुरुआती हफ्ते में ‘मलंग’ ने अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म ने शुक्रवार को 6.71 करोड़, शनिवार को 8.89 करोड़ और रविवार को 9.76 करोड़ रुपए कमाए थे। हालांकि इसके बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में लगातार गिरावट देखी गई। की ओपनिंग के 7 फरवरी को रिलीज हुई ‘मलंग’ रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म का डायरेक्शन मोहित सूरी ने किया है जबकि लव रंजन, अंकुर गर्ग, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार निर्माता हैं। दिन कमाई शुक्रवार 6.71 करोड़ शनिवार 8.89करोड़ रविवार 9.76करोड़ सोमवार 4.04करोड़ मंगलवार 3.80करोड़ बुधवार 3.25करोड़ गुरुवार 3.20करोड़ शुक्रवार 2.25करोड़ शनिवार 2.52करोड़ रविवार 3.25करोड़ सोमवार 1.53करोड़ मंगलवार 1.49करोड़

Malang box office| box office collection| malang income| bollywood box office collection

Source: DainikBhaskar.com

Related posts