हैदराबाद नरसंहार पर बनी फिल्म ‘रजाकार’:प्रोड्यूसर गुडूर नारायण रेड्डी ने कहा – सरदार पटेल की वजह से देश बचा, फिल्म कल होगी रिलीज

भारतीय फिल्मों में क्रूर घटनाओं और सामूहिक नरसंहार जैसे विषय को लेकर फिल्म बनाने का ट्रेंड देखा जा रहा है। फिल्म मेकर्स इतिहास में घटित ऐसी घटनाओं पर साहस के साथ फिल्म बना रहे हैं जिस पर पहले खुलकर बात भी नहीं की जाती थी। देश की आजादी के समय हैदराबाद में हुए नरसंहार पर आधारित फिल्म ‘रजाकार द साइलेंट जेनोसाइड ऑफ हैदराबाद’ कल 26 अप्रैल को रिलीज हो रही है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर प्रोड्यूसर गुडूर नारायण रेड्डी, एक्टर मकरंद देशपांडे, राज अर्जुन और तेज सप्रु ने बात की। रियासतों व राजे-रजवाड़ों को शामिल करना एक बड़ा टास्क था प्रोड्यूसर गुडूर नारायण रेड्डी ने बताया कि यह फिल्म संदेश देती है कि सरदार पटेल की वजह से आज यह देश कैसे मजबूती के साथ खड़ा है। इस फिल्म की कहानी आजादी के उस दौर की है जब देश में कई तरह की चुनौतियां थीं। जूनागढ़, कश्मीर और हैदराबाद, ये तीन रियासत ऐसी थी जो देश में विलय होने से लगातार इन्कार कर रही थी। इस फिल्म की कहानी मूल रूप से हैदराबाद की रियासत को लेकर पिरोई गई है। जिसका विलय आजादी के लगभग एक साल बाद देश में हुआ था। जिसका विलय करवाने में सरदार पटेल ने अहम भूमिका निभाई थी। बंटवारे के बाद भी कई रियासतों व राजे-रजवाड़ों को शामिल करना एक बड़ा टास्क था। जनता ये कहानी शायद ही जानती होगी कि रजवाड़ों का जब विलय हो रहा था तो कैसे कुछ जगह कत्लेआम तक हो गया था। जनता पर ऐसे ऐसे जुल्म किए गए, जिसके जख्म आजतक भूले नहीं जा सकते हैं। रियल किरदार हमारे लिए एक जिम्मेदारी होती है एक्टर मकरंद देशपांडे ने कहा – ‘एक एक्टर के तौर पर सबसे बड़ा चैलेंज होता है जब आप कोई रियल किरदार निभाते हैं। मैंने मीर उस्मान अली पाशा का किरदार निभाया है। इस किरदार को लेकर मुझे थोड़ी सी शंका रही कि पूरी कन्वेंशन से निभा पाऊंगा कि नहीं। यही हमारे लिए काम कर गई। मेरा चेहरा मीर उस्मान अली पाशा जैसे दिखने लगा था। परफार्म करते -करते हिस्ट्री के बारे में पता चला है। डायरेक्टर ने पूरी बाउंड स्क्रिप्ट नहीं दी थी। हमें सिर्फ किरदार के बारे में बताया गया था। फिल्म शूट करते वक्त मुझे इतना अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म कहां जा रही है। अब जब फिल्म देखता हूं तो लगता है कि कुछ अच्छा किया है। ऐसे इतिहास का भाग होना जिसके बारे में किसी को पता नहीं है। इसे निभाना हमारे लिए एक जिम्मेदारी होती है।’ सरदार पटेल की भूमिका निभाकर बहुत प्राउड हो रहा है फिल्म में सरदार पटेल की भूमिका निभा रहे एक्टर तेज सप्रू ने कहा – ‘मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात थी। मुझे पता है कि लोग तुलना करेंगे, लेकिन इतने साल के ऐक्टिंग का अनुभव काम आ गया। ज्यादातर मैने निगेटिव किरदार निभाए हैं। इस बार दर्शकों को थोड़ा सा सरप्राइज होगा। 13 भाषाओं में 300 फिल्मों में काम किया है। लेकिन यह मेरे करियर का सबसे बेस्ट रोल है। फिल्म में सरदार पटेल की भूमिका निभाकर बहुत प्राउड हो रहा है।’ मैं यूनिवर्सल पॉवर में बिलीव करता हूं एक्टर राज अर्जुन ने कहा – ‘मेरी कोशिश यही रहती है कि कुछ अलग करूं। पब्लिक सोचे की पॉजिटिव किरदार है या निगेटिव। अगर मैं ही मान लूं कि निगेटिव किरदार है,तो उसे निगेटिव की तरह करने लगूंगा। मैं यूनिवर्सल पॉवर में बिलीव करता हूं। सोचता हूं चैलेंजिंग और लीक से हटकर काम आए। पिछले से कैसे अलग करना है, यही मेरी कोशिश रहती है।’

Source: DainikBhaskar.com

Related posts