AAP ने 1 करोड़ लोगों को जोड़ने का रखा लक्ष्य, देशभर में चलाएगी अभियान

1 करोड़ लोगों को जोड़ने का लक्ष्य

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) 23 फरवरी से 23 मार्च तक राष्ट्रीय निर्माण अभियान शुरू करेगी. इसके तहत सभी कार्यकर्ता सभाएं करेंगे और उनका मकसद एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा.

News18Hindi
Last Updated:
February 17, 2020, 9:40 AM IST

Share this:

नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi) में बड़ी जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए विस्तार योजना लेकर आ रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय (Gopal Rai) ने रविवार को कहा कि पार्टी के साथ एक करोड़ लोगों को जोड़ने के लिए आप के विस्तार योजना (Vistar Yojna) के तहत 23 फरवरी से 23 मार्च तक उनका दल देशव्यापी अभियान चलाएगा. मुख्यमंत्री के आवास पर पार्टी के सदस्यों के साथ बैठक के बाद राय ने कहा कि तीन चीजों पर काम करने का निर्णय लिया गया है.इन तीन मुद्दों पर होगा कामपहले निर्णय के तहत राज्य इकाइयां 23 फरवरी से 23 मार्च तक राष्ट्रीय निर्माण अभियान शुरू करेंगी. इसके तहत सभी कार्यकर्ता सभाएं करेंगे और उनका मकसद एक करोड़ लोगों को पार्टी से जोड़ना होगा. दूसरे निर्णय के तहत वे एक पोस्टर अभियान भी चलाएंगे जिसमें दर्ज मोबाइल नंबर पर लोगों से मिस्ड काल करने के लिए कहेंगे. तीसरे कदम के तौर पर सभी राज्यों के पार्टी पदाधिकारी राजधानियों में, फिर प्रमुख शहरों में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करेंगे और राष्ट्र निर्माण के लिए लोगों को आम आदमी पार्टी में शामिल होने के लिए कहेंगे.स्थानीय निकाय के चुनाव की तैयारीराय ने बताया कि कई राज्यों में आने वाले महीनों में चूंकि स्थानीय निकायों के चुनाव निर्धारित हैं, हम चाहते हैं कि यह अभियान जमीनी स्तर पर चले ताकि हम स्थानीय निकाय के चुनाव लड़ सकें और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकें. अभियान के अगले चरण में पार्टी यह तय करेगी कि कहां विधानसभा चुनाव लड़ा जाए. पार्टी पहले ही स्थानीय चुनाव लड़ने के बारे में निर्णय कर चुकी है.आम आदमी पार्टी निर्वाचन आयोग में फिलहाल राज्य पार्टी के तौर पर पंजीकृत है और 2017 में पंजाब विधानसभा चुनाव में यह मुख्य विपक्षी के तौर पर उभरी थी. बैठक में पार्टी के बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, गोवा और कर्नाटक सहित अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था.ये भी पढ़ें: मिलिंद देवड़ा ने की AAP की तारीफ, अजय माकन बोले- कांग्रेस छोड़नी है क्या भाई?

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 17, 2020, 9:40 AM IST
Source: News18 News

Related posts