बुर्का पहनने को लेकर एआर रहमान की बेटी और तसलीमा नसनीर के बीच तू तू मैं मैं

नसरीन ने रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई थी

पिछले दिनों तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने खतीजा रहमान की बुर्के वाली तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी. बाद में खतीजा ने तस्लीमा नसरीन को इस्टाग्राम पर करारा जवाब दिया

News18Hindi
Last Updated:
February 17, 2020, 9:23 AM IST

Share this:

नई दिल्ली. मशहुर संगीतकार ए. आर. रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) और लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) के बीच बुर्का पहनने को लेकर सोशल मीडिया पर जुबानी जंग शुरू हो गई है. नसरीन ने रहमान की बेटी के बुर्का पहनने पर आपत्ति जताई थी. बाद में खतीजा ने उन्हें करारा जवाब दिया.क्या कहा तस्लीमा नसरीन नेबता दें कि पिछले दिनों तस्लीमा नसरीन ने खतीजा रहमान की बुर्के वाली तस्वीर शेयर की थी. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘मुझे रहमान के म्यूजिक से बेहद प्यार है. लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है. ये बेहद अफसोस की बात है कि एक सांस्कृतिक परिवार की शिक्षित महिलाओं का भी आसानी से ब्रेन वाश किया जा सकता है.’I absolutely love A R Rahman’s music. But whenever i see his dear daughter, i feel suffocated. It is really depressing to learn that even educated women in a cultural family can get brainwashed very easily! pic.twitter.com/73WoX0Q0n9— taslima nasreen (@taslimanasreen) February 11, 2020खतीजा का करारा जवाबबाद में खतीजा ने तस्लीमा नसरीन को इस्टाग्राम पर करारा जवाब दिया. इस्टा पर खतीजा के 33 हज़ार से ज़्यादा फोलोअर्स हैं. खतीजा ने लिखा. ‘तस्लीमा मुझे अफसोस है कि दुनिया में इतनी सारी हो रही हैं लेकिन आपको मेरे कपड़ों से घुटन महसूस होती है. आप कुछ फ्रेश हवा ले लीजिए. मुझे कोई घुटन नहीं होती बल्कि मैं जिस चीज़ का भी साथ दे रही हूं उस पर मुझे गर्व है. सशक्त महसूस करती हूं’.’ये फेमिनिज्म नहीं है’खतीजा ने आगे लिखा, ‘आप कृपा करके गूगल पर फेमिनिज्म का मतलब जरूर देख लीजिए. क्योंकि दूसरी महिलाओं को नीचा दिखाना और किसी के पिता को ऐसे मुद्दों में घसीटना फेमिनिज्म नहीं होता. वैसे मुझे तो याद भी नहीं कि मैंने अपनी फोटो जांच के लिए आपके पास कब भेजी थी”.ये भी पढ़ें:राहुल के अध्यादेश फाड़ने के बाद इस्तीफा देना चाहते थे मनमोहन सिंह: अहलूवालियाSuccess Story: कभी साइकिल की दुकान में बनाते थे पंक्चर, आज हैं IAS

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

First published: February 17, 2020, 9:23 AM IST
Source: News18 News

Related posts