श्रीनगर नाव हादसा- 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत:झेलम में पलटी नाव, 15 लोग सवार थे; 6 को रेस्क्यू किया, 3 लापता

कश्मीर के श्रीनगर में मंगलवार (16 अप्रैल) की सुबह झेलम नदी में एक नाव पलट गई थी। श्रीनगर के जिला कलेक्टर ने बताया था कि इस नाव पर 15 लोग सवार थे, इनमें 7 स्कूली बच्चे और 8 लोग शामिल थे। हादसे में 2 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है। 6 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि 3 लोग अब भी लापता हैं। लापता लोगों की तलाश में दिनभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। IGP कश्मीर वीके बिदरी ने कहा कि रात में भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखने का फैसला किया गया है। पानी का बहाव बहुत तेज है। अगर लापता लोगों को पता नहीं लगा पाए तो वे काफी दूर तक बह जाएंगे। उनके जल्द से जल्द रेस्क्यू का प्रयास जारी है। घटना पर जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर ने बताया था कि हादसा सुबह 7:45 बजे से 8 बजे के बीच हुआ था। बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया था, जिसे लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया था। हालांकि, रात को बारिश रुकने के बाद जलस्तर कुछ कम हुआ था। SDRF, पुलिस और सेना सुबह से ही रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। फिलहाल लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे की तस्वीरें… चश्मदीद बोले- 15-20 लोग सवार थे
चश्मदीद ने बताया, “नाव आधे रास्ते आई और रस्सी टूट गई। इसके बाद नाव एक एंगल से टकरा गई। इसके बाद जो लोग 15-20 लोग बैठे थे, वे डूब गए। हमने एक लड़की, 2 लड़कों को बचाया।” तीन महीने पहले गुजरात के वडोदरा नाव पलटने से 12 बच्चों की मौत हुई थी
जनवरी में गुजरात के वडोदरा में हरणी लेक में एक नाव पलट गई थी। इस हादसे में 12 बच्चों और 2 टीचर की मौत हो गई। नाव में सवार बाकी 11 बच्चे और 2 टीचर को बचा लिया गया। हादसे का शिकार हुए सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। बच्चे सेल्फी लेने के लिए नाव में एक तरफ आ गए थे, जिसकी वजह से नाव पलट गई। इनमें से किसी भी बच्चे या टीचर ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। इसी वजह से जब नाव पलटी तो सभी पानी में डूबने लगे। पूरी खबर यहां पढ़ें… पिछले साल बलिया में गंगा में नाव पलटने से 3 की मौत हुई थी
बीते साल मई में उत्तर प्रदेश के बलिया में गंगा नदी में नाव पलट गई थी। नाव पर 30 लोग सवार थे। हादसे में 3 महिलाओं की मौत हुई। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के नाविक और गोताखोरों ने रेस्क्यू शुरू किया। इन लोगों ने पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला। नाव पर सवार सभी लोग मुंडन संस्कार की एक रस्म करने दूसरे घाट जा रहे थे। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Source: DainikBhaskar.com

Related posts