चीन में रिलीज होगी 12th फेल:विक्रांत मैसी बोले, फिल्म 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी; इंडिया में की थी 67 करोड़ की कमाई

फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12th फेल 2023 की सबसे सक्सेसफुल फिल्मों में से एक थी। इंडिया में फिल्म ने तकरीबन 67 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अब 12th फेल चीन में रिलीज होने जा रही है हालांकि अभी डेट सामने नहीं आई है। फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बात की है। विक्रांत ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा, कुछ महीनों से ये बात सब जानते हैं कि 12th फेल अब चीन में भी रिलीज होने जा रही है। वहां हिंदी सिनेमा की बहुत ज्यादा डिमांड है। फिल्म को चीन में करीब 20 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। विक्रांत ने ये भी कहा कि वो फिल्म के चीन में रिलीज होने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अगर मौका मिला तो वे चीन में जाकर फिल्म को प्रमोट करेंगे। 25 हफ्तों से थिएटर में चल रही है फिल्म 12th फेल 27 अक्टूबर, 2023 को इंडिया में रिलीज हुई थी। फिल्म को पहले दिन देशभर में केवल 1347 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया गया था। फिल्म वर्ड ऑफ माउथ की वजह से चल गई और इसकी स्क्रीन्स बढ़ा दी गई थीं। फिल्म देश के कई थिएटरों में 25 हफ्ते पूरे कर चुकी है। IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की लाइफ पर बेस्ड है कहानी फिल्म IPS ऑफिसर मनोज शर्मा की लाइफ पर लिखी बेस्टसेलर बुक ‘12th फेल’ पर आधारित है। UPSC एंट्रेंस एग्जाम अटेंप्ट करने वाले लाखों छात्रों के जीवन में किस तरह के संघर्ष आते हैं और उन्हें कैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है, ये सब फिल्म में दिखाया गया है। विक्रांत मेसी ने IPS मनोज शर्मा का किरदार निभाया है। 12th ने जीता था बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवॉर्ड 12th फेल के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा हैं जिन्होंने परिंदा, 1942 ए लव स्टोरी, मिशन कश्मीर, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, पीके, संजू जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। 12th फेल के लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला है। इसके अलावा 12th फेल ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट स्क्रीनप्ले के फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। वहीं विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया है।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts