लोकसभा चुनाव से पहले डीपफेक का शिकार हुए आमिर खान:साइबर सेल में दर्ज कराई FIR, बोले- मैं किसी पार्टी का समर्थन नहीं करता

हाल ही में सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में वे एक पार्टी का समर्थन करते हुए दिखाई दिए हैं। अब इस वीडियो पर आमिर खान की तरफ से रिएक्शन आया है। उनका कहना है कि वे किसी भी पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं और यह वीडियो डीपफेक है। इस मामले में उन्होंने साइबर सेल में FIR भी दर्ज कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यह वीडियो उस वक्त का है, जब आमिर ने अपने शो सत्यमेव जयते के लिए प्रोमो शूट किया था। AI की मदद से आमिर की आवाज में फेरबदल कर दिया गया है। पहले जानिए इस वायरल वीडियो में क्या कहा गया है? 27 सेकेंड के इस वीडियो में आमिर को कहते हुए देखा गया है- भारत एक गरीब देश नहीं है। अगर आप सोचते हैं कि भारत एक गरीब देश है, तो आप गलत हैं। इस देश का हर नागरिक लखपति है। हर व्यक्ति के पास कम से कम 15 लाख रुपए होने चाहिए। एक्टर वीडियो में आगे कहते हैं- क्या कहां, आपके 15 लाख रुपए नहीं हैं। तो कहां गए आपके 15 लाख रुपए। जुमले वादों से रहो सावधान, नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान। 35 साल के करियर में आमिर ने किसी भी राजनीतिक दल का सपोर्ट नहीं किया है आमिर खान की तरफ से इस मुद्दे पर उनकी टीम ने रिएक्शन दिया है। टीम का कहना है कि आमिर ने मुंबई के साइबर सेल में इस घटना पर FIR दर्ज करा दी है। एक्टर ने चुनाव आयोग के कैंपेन के जरिए लोगों को वोटिंग के प्रति जागरूक किया है। लेकिन उन्होंने अपने 35 साल के करियर में किसी भी राजनीतिक पार्टी का सपोर्ट नहीं किया है। टीम ने आगे कहा- हम इस हालिया वीडियो से परेशान है, जिसमें आरोप लगाया है कि आमिर एक विशेष राजनीतिक पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। आमिर की तरफ हम यह स्पष्ट करते हैं कि यह एक फेक वीडियो है। टीम ने आगे कहा कि आमिर ने देश के सभी नागरिकों से मतदान करने और चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेना का आग्रह भी किया है। आमिर के पास सिर्फ एक बड़ी फिल्म आमिर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार 2022 की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और सलाम वेंकी में देखा गया था। इस साल वे फिल्म सितारे जमीन पर देखे जाएंगे।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts