उदयनिधि स्टालिन ने मोदी को 28 पैसा पीएम कहा:बोले- तमिलनाडु 1 रुपया टैक्स देता है और केंद्र 28 पैसे लौटाता है

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार (23 मार्च) को पीएम मोदी पर राज्य सरकार को फंड एलोकेट करने में भेदभाव का आरोप लगाया। स्टालिन ने कहा- अब हमें पीएम मोदी को 28 पैसा पीएम बुलाना चाहिए। तमिलनाडु केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में अगर 1 रुपया देता है तो केंद्र हमें 28 पैसे ही लौटाता है, जबकि भाजपा शासित राज्यों में इससे कहीं ज्यादा फंड दिया जाता है। स्टालिन ने केंद्र पर फंड को लेकर भेदभाव के आरोप रामनाथपुरम और थेनी में अलग-अलग रैलियों के दौरान लगाए। इसके अलावा उन्होंने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को लेकर कहा कि केंद्र की ये नीति राज्य के बच्चों का फ्यूचर को बर्बाद कर देगी। CM स्टालिन बोले- अगर भाजपा सत्ता में आई तो राज्य खत्म हो जाएंगे
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भी शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए तंजावुर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा- अगर भाजपा फिर से सत्ता में आती है तो देश से फेडरलिज्म खत्म हो जाएगा। राज्यों का अस्तित्व ही नहीं बचेगा। उन्होंने कहा कि 2024 तय करेगा कि भारत में लोकतंत्र कायम रहेगा या नहीं। स्टालिन ने कहा कि जैसे जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लिया गया। वैसे ही तमिलनाडु से भी राज्य का दर्जा छीना जा सकता है। हमने अपनी आंखों से देखा कि जम्मू-कश्मीर को कैसे दो हिस्सों में बांट दिया गया। राज्य को बिना लोगों से पूछे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया। वहां के पॉलिटिकल लीडर्स को अरेस्ट कर लिया। उन्होंने कहा कि 5 साल से ज्यादा हो गए हैं। अभी तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा नहीं है। अभी तक चुनाव नहीं हुए है। ये भाजपा की तानाशाही है। अगर भाजपा सत्ता में आएगी तो तमिलनाडु में भी यही स्थिति हो सकती है। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन को बीमारी बताया था
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की है। उदयनिधि ने 3 सितंबर 2023 को कहा- मच्छर, डेंगू, फीवर, मलेरिया और कोरोना ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। पूरी खबर पढ़ें… यह खबर भी पढ़ें… तमिलनाडु सरकार के ऐड में चीन का रॉकेट, मोदी बोले- DMK को भारत की तरक्की बर्दाश्त नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु दौरे के दूसरे दिन बुधवार को कुलाशेखरपट्‌टीनम में ISRO के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की नींव रखी। इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य की DMK सरकार के पशुपालन मंत्री अनिता राधाकृष्णन ने स्थानीय अखबारों में एक ऐड जारी किया। विज्ञापन में चीन का झंडा लगा रॉकेट नजर आ रहा है। पूरी खबर पढ़ें…

Source: DainikBhaskar.com

Related posts