Kanpur Accident: नशा बना काल, मुंडन कराकर लौट रहे लोगों ने रास्ते में पी थी शराब, फिर तेज रफ्तार दौड़ाने लगे ट्रैक्टर.. और हो गया हादसा – Navbharat Times

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर सड़क हादसा बड़ा कारण नशा सामने आया है। ग्रामीणों के मुताबिक, चंडिका देवी से सभी मुडंन कराकर घर लौट रहे थे। रास्ते में एक जगह सभी लोग रुके और सड़क किनारे की शराब की दुकान से सभी ने शराब पी। चालक राजू ने भी शराब पी।

शराब पीने के बाद घर की ओर बढ़े। चालक शराब के नशे में होने के कारण ट्रैक्टर को हवा की रफ्तार से दौड़ाने लगा। लोगों की मुताबिक, ट्रैक्टर की स्पीड इतनी तेज थी कि वो काफी ऊंचाई तक उछल रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली जैसे ही साढ़ और गंभीरपुर के बीच रास्ते में हरदेव बाबा मंदिर के निकट पहुंची। इसी दौरान पीछे से ट्रक आता देख चालक राजू में उसको साइड देने में ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे पानी से भरी खंती में ट्रैक्टर-ट्रॉली जा गिरी।

ट्रैक्टर-ट्रॉली के खंती में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। वहां आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और घायलों को खंती से निकालना शुरू किया। सभी को पास के घाटमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां 26 लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यहां से कुछ लोगों को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Related posts