​​​कन्हैयालाल के हत्यारों का चार घंटे तक किया पीछा, दौड़ाई 30 KM तक बाइक, गांव के नौजवानों पर आपको भी होगा गर्व – Navbharat Times

जयपुर: उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद अजमेर से विदेश भागने की कोशिश करना की हत्यारों की प्लानिंग पर महज चार घंटे में फेल कर दिया। सोची समझी प्लानिंग कुछ घंटों में फेल होने की उम्मीद हत्य़ारों को भी नहीं थी। बताया जा रहा है खुद हत्यारों ने यह बात पुलिस से कही थी कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि अल्लाह ने उन्हें पकड़वा दिया। अपराधियों को इतनी जल्दी दबोच लेने को लेकर अब राजसमंद पुलिस की तारीफ हो रही है। CM गहलोत भी इस ऑपरेशन में शामिल पांच पुलिसकर्मियों का आउट ऑफ टर्म प्रमोशन भी कर दिया है। लेकिन इस प्लानिंग में दो ऐसे नौजवान भी नाम भी सामने आ रहा है कि जिनकी हिम्मत और हौंसले के चलते यह सब संभव हो पाया। जानिए रियाज और गौस के पकड़े जाने के पूरी कहानी। साथ ही इस ऑपरेशन में पुलिस की मदद करने वाले शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह की भूमिका क्या थी?

पुलिस को बताया कि हत्यारों की बाइक बस स्टैण्ड पर देखी गई
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की मदद करने वाले शख्स शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह राजसमंद जिले के लसानी के पास ताल गांव के रहने वाले हैं। उन्हें कन्हैया लाल साहू के भीषण सिर काटने का वायरल वीडियो देखने के बाद एक पुलिस मित्र का फोन आया था। फोन करने वाले ने दो हमलावरों, गौस मोहम्मद और मोहम्मद रियाज को ट्रैक करने के लिए उनकी मदद मांगी, जो हत्या के कुछ घंटे बाद उदयपुर से आरजे 27 एएस 2611 नंबर की बाइक से भागे थे। पुलिस ने शक्ति और प्रह्लाद को यह जानकारी दी थी कि आरोपी जिले में देवगढ़ और भीम के बीच कहीं है। यह वहीं क्षेत्र था, जहां ये दोनों नौजवान रहते थे।

Udaipur Murder Case: हत्यारों को पकड़ने वाले पुलिस के जांबाजों को सैल्यूट, सूचना मिलते ही दौड़ाई बाइक, हाथ में थे सिर्फ डंडे

ऊबड़-खाबड़ इलाके में 30 किमी तक किया पीछा
बताया जा रहा है कि कॉल के 20 मिनट के भीतर ही शक्ति और प्रह्लाद ने पुलिस को हत्यारों की अपडेट दे दी थी। उन्होंने बताया कि हत्यारों की बाइक बस स्टैंड पर खड़ी है। युवकों की ओर से अपडेट मिलने के बाद पुलिस ने संदिग्धों से नजर न हटाने की उनसे कही थी, लिहाजा शक्ति और प्रह्लाद ने हत्यारों को ट्रेक करना शुरू कर दिया। दोनों तुरंत बाइक पर सवार हो गए। उन्होंने अरावली के ऊबड़-खाबड़ ग्रामीण इलाके में 30 किमी से अधिक तक संदिग्धों का पीछा किया, हर मोड़ और मोड़ के बारे में बताते हुए, पूरे समय पुलिस के संपर्क में रहे।

शक्ति और प्रह्लाद ने गौस और रियाज ने उन्हें उसी खंजर से डराने की कोशिश की, जिनसे उन्होंने कन्हैयालाल की सिर काट दिया था,लेकिन उन्होंने रियाज और गौस का पीछा करना जारी रखा। इसी तरह कुछ ही देर में आरोपी पुलिस के जाल में फंस गए।
image

Kanhaiya Lal Murder Update: भागकर बाइक पर बदले कपड़े, देश छोड़ने की थी तैयारी, जानिए क्या था रियाज-गौस के भागने का पूरा प्लान
सीएम से हुई मुलाकात, पुलिस में मिल सकती है नौकरी
अब शक्ति और प्रह्लाद देश के नायक बन गए हैं। उनका निडर होकर हत्यारों का पीछा वाकई काबिले ए तारीफ है। मिली जानकारी के अनुसार शक्ति और प्रह्लाद की मुख्यमंत्री गहलोत ने भी मुलाकात हो चुकी है। राजसमंद जिले के भीम से विधायक सुदर्शन सिंह रावत और राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में उन्होंने सोमवार शाम जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। मकराना ने कहा कि “हमने मुख्यमंत्री से शक्ति सिंह और प्रह्लाद सिंह को सरकारी नौकरी देने का अनुरोध किया, उन्हें पुलिस विभाग में नौकरी मिल सकती है। “

Related posts