KKR vs LSG Live: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा, नीतीश राणा 22 गेंद में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे – अमर उजाला

10:23 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: श्रेयस और बिलिंग्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग्स के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। दोनों ने मिलकर 24 गेंद में 50 रन जोड़े हैं और अपनी टीम को जीत की तरफ ले जा रहे हैं। अय्यर 39 और बिलिंग्स 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

10:16 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: कोलकाता का स्कोर 100 के पार

तीन विकेट के नुकसान पर कोलकाता का स्कोर 100 के पार जा चुका है। कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ सैम बिलिंग्स बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों तेजी से रन बना रहे हैं और अपनी टीम को मैच में बनाए हुए हैं। 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 115 रन हो चुका है। 

10:04 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा

कृष्णप्पा गौतम ने कोलकाता की टीम को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे नीतीश राणा को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच कराया। राणा ने 22 गेंदों में 42  रन बनाए। इसमें नौ चौके शामिल थे। आठ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन हो चुका है। 

09:56 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: कोलकाता ने पावरप्ले में 60 रन बनाए

कोलकाता ने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं। खराब शुरुआत के बाद नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर ने कोलकाता की पारी को संभाला है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। 

09:51 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: कोलकाता का स्कोर 50 के पार

दो विकेट के नुकसान पर कोलकाता का स्कोर 50 के पार जा चुका है। नीतीश राणा और श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम की वापसी कराई है। पहले राणा ने चौथे ओवर में आवेश खान के खिलाफ पांच चौके लगाए और 21 रन बटोरे। इसके बाद श्रेयस अय्यर ने पांचवें ओवर में होल्डर के खिलाफ 16 रन बटोरे। 

09:38 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौटी

तीन ओवर के अंदर ही कोलकाता की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। मोहसिन खान ने दोनों विकेट लिए हैं। वेंकटेश अय्यर के बाद उन्होंने अभिजीत तोमर को भी पवेलियन भेजा। तोमर ने आठ गेंद में चार रन बनाए, लखनऊ के कप्तान राहुल ने उनका कैच पकड़ा। चार ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 31 रन हो चुका है।  

09:28 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: कोलकाता का पहला विकेट गिरा

मोहसिन खान ने कोलकाता की टीम को पहला झटका दिया है। उन्होंने वेंकटेश अय्यर को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। वेंकटेश इस मैच में अपना खाता नहीं खोल पाए। उन्होंने सिर्फ चार गेंदों का सामना किया। एक ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर चार रन है। 

09:13 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य

लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा है। इस मैच में कोलकाता के गेंदबाज लखनऊ की सलामी जोड़ी को आउट नहीं कर सके। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की नाबाद साझेदारी की। लखनऊ के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है। राहुल ने 51 गेंद में नाबाद 68 रन बनाए। वहीं, डिकॉक ने 70 गेंद में नाबाद 140 रन बनाए। यह उनके आईपीएल करियर का सबसे बड़ा स्कोर रहा।  कोलकाता की टीम को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना है और मैच जीतने के लिए उन्हें 211 रन बनाने होंगे। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने शानदार शुरुआत की। केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पहले संभलकर बल्लेबाजी की और फिर आक्रामक अंदाज में रन बनाए। इस जोड़ी ने पावरप्ले में 44 रन जोड़े और कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इसके बाद दोनों ने अपने हाथ खोले। राहुल और डिकॉक ने लखनऊ के लिए रिकॉर्ड 210 रन की नाबाद साझेदारी की। कोलकाता के गेंदबाज इस मैच में कोई विकेट नहीं ले सके।  

क्विंटन डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक भी पूरा किया। कोलकाता के खिलाफ पिछली पांच पारियों में यह उनका चौथा अर्धशतक रहा। इस मैच में उन्होंने आईपीएल में अपने 100 छक्के भी पूरे किए। राहुल ने भी अपने आईपीएल करियर का 30वां अर्धशतक लगाया। इस मैच में उन्होंने आईपीएल 2022 में अपने 500 रन भी पूरे किए। उन्होंने लगातार पांचवें सीजन में 500 से ज्यादा का स्कोर बनाया। वो ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले डेविड वॉर्नर ने ऐसा किया है। वहीं, पांच बार 500 रन बनाने वाले राहुल चौथे बल्लेबाज हैं। 

09:05 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: लखनऊ का स्कोर 200 के पार

लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 200 के पार जा चुका है। लखनऊ के लिए क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल ने सबसे बड़ी साझेदारी कर ली है। अब कोलकाता को यह मैच जीतने के लिए कमाल करना होगा। 

08:58 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: डिकॉक ने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया

क्विंटन डिकॉक ने अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 59 गेंद में अपने 100 रन पूरे किए। इस सीजन का यह छठा शतक है। वहीं, तीसरी बार लखनऊ के किसी बल्लेबाज ने शतकीय पारी खेली है। इससे पहले कप्तान राहुल इसी सीजन दो शतक लगा चुके हैं। 19 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 191 रन हो चुका है। 

08:54 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: लखनऊ का स्कोर 150 के पार

पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स ने बिना किसी नुकसान के 150 रन बना लिए हैं। क्विंटन डिकॉक और लोकेश राहुल शानदार लय में हैं। डिकॉक अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं। 

08:49 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: लखनऊ का स्कोर 16 ओवर के बाद 140 रन

16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 140 रन हो चुका है। अब डिकॉक और राहुल तेजी से रन बना रहे हैं। डिकॉक अपने शतक की तरफ भी बढ़ रहे हैं। कोलकाता के गेंदबाजों को बचे हुए ओवरों में कंजूसी से गेंदबाजी करनी होगी। फिलहाल लखनऊ की टीम 200 के स्कोर की तरफ अग्रसर दिख रही है। 

08:39 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: राहुल ने आईपीएल करियर का 30वां अर्धशतक लगाया

केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर का 30वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 41 गेंद में 50 रन पूरे किए। अब लखनऊ का स्कोर 14 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 111 रन हो चुका है। 

08:32 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: लखनऊ का स्कोर 100 के पार

लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने बिना किसी नुकसान के 100 रन बना लिए हैं। क्विंटन डिकॉक अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। वहीं, राहुल अर्धशतक के करीब हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 105 रन है। अब कोलकाता के गेंदबाजों को डेथ ओवरों में कंजूसी के साथ गेंदबाजी करनी होगी। वहीं, लखनऊ के सभी 10 विकेट बचे हुए हैं और यह टीम तेजी से रन बनाना चाहेगी। 

08:26 PM, 18-May-2022

KKR vs LSG Live: डिकॉक ने आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक लगाया

क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल करियर का 20वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 36 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए। अब लखनऊ की टीम मजबूत स्थिति में जा चुकी है। 12 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 97 रन है। कोलकाता के खिलाफ पिछली पांच पारियों में यह उनका चौथा अर्धशतक है। 

Related posts