Coronavirus Live Updates: भारत में बीते 24 घंटे में 3.33 लाख नए मामले, 525 लोगों की मौत, सक्रिय मरीज 21 लाख के पार – अमर उजाला – Amar Ujala

09:32 AM, 23-Jan-2022

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,33,533 नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 33 हजार 533 (3,33,533) नए मामले सामने आए और 525 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान दो लाख 59 हजार 168( 2,59,168) लोग स्वस्थ भी हो गए।

  • सक्रिय मामले: 21,87,205
  • कुल रिकवरी: 3,65,60,650
  • कुल मौतें: 4,89,409
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,61,92,84,270

07:55 AM, 23-Jan-2022

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 5661 कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में 5661 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। 245 लोग ठीक हुए और 11 मौतें हुई हैं।

07:29 AM, 23-Jan-2022

Coronavirus Live Updates: भारत में बीते 24 घंटे में 3.33 लाख नए मामले, 525 लोगों की मौत, सक्रिय मरीज 21 लाख के पार

देश में कोरोना के कहर के बीच पांच बड़े महानगरों के लिए थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, इन महानगरों में कोरोना के मामले अब घटने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में (11,486 मामले), मुंबई में (3,568 मामले), कोलकाता में (1489 मामले), बेंगलुरु में (17,266 मामले), चेन्नई में (6,452 मामले) सामने आए हैं। लेकिन सबसे अधिक चिंता की बात केरल के लिए है जहां की संक्रमण दर 44.8 फीसदी हो गई है। केरल में बीते 24 घंटे में 46,387 मामले सामने आए हैं। 

Related posts