Aryan Khan Case Live: थोड़ी देर में आर्यन की जमानत पर सुनवाई, शाहरुख ने पूर्व अटॉर्नी जनरल समेत उतारी दिग्गज वकीलों की फौज – अमर उजाला – Amar Ujala

03:10 PM, 26-Oct-2021

आर्यन खान के दोस्त और आरोपी अरबाज मर्चेंट के पिता बॉम्बे हाईकोर्ट के बाहर नजर आए।

 

03:09 PM, 26-Oct-2021

आर्यन खान की तरफ से कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया है, इस हलफनामे में कहा गया है कि उनकी तरफ से एनसीबी अधिकरियों के साथ किसी तरह की कोई डील नही हुई है, ये पॉलिटिकल लोगों और एनसीबी के बीच का मामला है।

03:03 PM, 26-Oct-2021

आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी हाईकोर्ट पहुंच चुके हैं। वह अमित देसाई और सतीश मानशिंदे के बाद आर्यन खान ड्रग केस से जुड़े हैं।

02:27 PM, 26-Oct-2021

आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे HC में जवाबी हलफनामा दायर किया है और कोर्ट को बताया कि आर्यन का प्रभाकर सेल या उसके नियोक्ता किरण गोसावी से कोई संबंध नहीं है। हलफनामे में कहा गया है कि आवेदक का एनसीबी, जेडडी और अन्य के बीच चल रहे आरोपों से कोई लेना देना नहीं है।

02:16 PM, 26-Oct-2021

वहीं, इस मामले में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने कहा कि जन्म प्रमाण पत्र की तलाश करने वाला नवाब मलिक कौन होता है? हमें मौत, धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। मुझे लगता है कि मुझे भी हर रोज झूठे सबूत पेश करने चाहिए। 

02:13 PM, 26-Oct-2021

एनसीबी का आरोप है कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश की है।

02:12 PM, 26-Oct-2021

बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका का क्रमांक 57 है। वहीं उसके दोस्त अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका का क्रमांक 64 है। जबकि अभी कोर्ट में  क्रमांक 35 की सुनवाई चल रही है।

02:05 PM, 26-Oct-2021

लंच के बाद होगी आर्यन खान ड्रग केस की सुनवाई। 

02:03 PM, 26-Oct-2021

एनसीबी दफ्तर से बाहर आए समीर वानखेड़े। मीडिया से बिना बात किए रवाना हुए। 

01:54 PM, 26-Oct-2021

पूर्व अटॉर्नी जनरल (AGI) मुकुल रोहतगी सोमवार देर शाम मुंबई पहुंचे थे और आर्यन खान की जमानत याचिका के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में बहस करेंगे।

01:52 PM, 26-Oct-2021

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आर्यन खान की जमानत याचिका का विरोध करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट के समक्ष अपना जवाब दाखिल करते हुए कहा है कि अब तक की जांच में उनके “एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कनेक्शन का खुलासा हुआ है”। इसकी जांच की जा रही है और प्रोटोकॉल के मुताबिक हमें पर्याप्त समय की आवश्यकता है ताकि ठीक से पता लगाया जा सके।

01:47 PM, 26-Oct-2021

एनसीबी डीडीजी मुथा अशोक जैन ने नवाब मलिक के आरोपों पर कहा कि एजेंसी और समीर वानखेड़े पर लगाए आरोपों के खिलाफ एक्शन लेंगे।

01:45 PM, 26-Oct-2021

भेजा कास्ट सर्टिफिकेट

नवाब मालिक ने आज समीर वानखेड़े से उनका कास्ट सर्टिफिकेट मांगा था, समीर वानखेड़े ने पलटवार करते हुए अपना कास्ट सर्टिफिकेट भेजा है, जिसमें उनके पिता का नाम ज्ञानदेव लिखा है।

01:41 PM, 26-Oct-2021

समीर वानखेड़े की पत्नी का आरोपों पर पलटवार

क्रांति रेडकर ने कहा- हमें लटकाने, जलाकर मार देने की धमकियां मिल रही हैं। 

01:28 PM, 26-Oct-2021


सबूतों से छेड़छाड़ करने की जा रही कोशिश: एनसीबी

गवाह प्रभाकर साईल के हलफनामे का हवाला देते हुए एनसीबी ने यह भी कहा कि मामले में सबूतों से छेड़छाड़ और चल रही जांच को पटरी से उतारने की कोशिश की जा रही है।

Related posts