कनाडा चुनाव 2021: जस्टिन ट्रूडो तीसरी बार बनेंगे कनाडा के प्रधानमंत्री; उनकी लिबरल पार्टी चुनाव जीती, लेकिन… – दैनिक भास्कर

  • Hindi News
  • International
  • Canada Election Result 2021 Update; Justin Trudeau | Justin Trudeau Will Become Canada Prime Minister For Third Time

ओटावा5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जस्टिन ट्रूडो तीसरी बार कनाडा के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। सोमवार को उनकी लिबरल पार्टी ने चुनावों में जीत दर्ज कराई। ट्रूडो 2015 से सत्ता में हैं और 6 साल के अंदर तीसरी बार वे चुनाव जीते हैं। हालांकि वे पूर्ण बहुमत हासित नहीं कर पाए।

ट्रूडो ने इस चुनाव में एक कंजर्वेटिव लीडर को हराया। ट्रूडो ने पिछले महीने खुद चुनाव कराने की मांग की थी। उन्हें उम्मीद थी कि उनकी अल्पमत वाली सरकार बहुमत में तब्दील हो सकती है। लेकिन इन चुनावों के नतीजे बिलकुल 2019 के चुनावों जैसे ही रहे हैं, जब उनकी पार्टी को अल्पमत की सरकार बनानी पड़ी थी।

पूर्ण बहुमत से 14 सीट कम जीत पाई ट्रूडो की पार्टी
कनाडा में पूर्ण बहुमत के लिए किसी पार्टी को लोकसभा में 338 सीटों में से 170 सीटें जीतनी जरूरी हैं। इन चुनावों में ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने 156 सीटें जीते थी, जबकि कंजर्वेटिव पार्टी ने 123 सीटों पर जीत दर्ज की। 2019 में हुए पिछले चुनावों में ट्रूडो की पार्टी ने 157 सीटों पर और कंजर्वेटिव पार्टी ने 121 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts