Afghanistan War: गजनी के गवर्नर की तालिबान के साथ दोस्ती? काबुल पहुंचते ही अफगान सेना ने किया गिरफ्तार – Navbharat Times

काबुल
अफगानिस्तान में तालिबान ने अब 10वी प्रांतीय राजधानी गजनी पर भी कब्जा जमा लिया है। गजनी की काबुल से दूरी मात्र 150 किलोमीटर है। ऐसे में माना जा रहा है कि तालिबान आतंकी जल्द ही काबुल पर चढ़ाई कर सकते हैं। यह भी बताया जा रहा है कि अफगान सरकार के तालिबान के साथ सुलह की कोशिशों का भी कोई परिणान नहीं निकलता दिख रहा है। इस बीच तालिबान से जान बचाकर भागे गजनी के गवर्नर दाऊद लघमनी, उनके डिप्टी और कुछ अन्य अधिकारियों को अफगान सेना ने गिरफ्तार कर लिया है।

अफगान गृह मंत्रालय ने गिरफ्तारी की पुष्टि की
अफगान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मीरवाइज स्टानिकजई ने बताया है कि अफगान सुरक्षा बलों ने मैदन वरदक प्रांत में गजनी के गवर्नर दाऊद लघमनी, उनके डिप्टी और कुछ अन्य स्थानीय अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इनपर आरोप है कि इन्होंने तालिबान के साथ सांठगांठ कर गजनी पर आतंकियों का कब्जा होने दिया। गजनी अफगानिस्तान का बड़ा शहर है और तालिबान के इस पर कब्जा होने के बाद अफगान सरकार और सेना के मनोबल पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।



गजनी गवर्नर ने किया था तालिबान से समझौता
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि तालिबान ने गजनी पर कब्जे के बाद प्रांतीय गवर्नर दाऊद लघमनी और राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख को काबुल जाने की अनुमति दी थी। हालांकि, उनको छोड़ने से पहले आतंकियों ने गवर्नर के अंगरक्षकों को कथित तौर पर निहत्था कर दिया। जिसके बाद आपसी समझौते के आधार पर उन्हें काबुल जाने को कहा गया। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि लड़ाकों ने राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय, केंद्रीय जेल और अन्य सरकारी बलों की सुविधाओं पर नियंत्रण कर लिया है।

image

अफगान सरकार का बड़ा कदम, तालिबान को दिया सत्‍ता में भागीदारी का प्रस्‍ताव, रखी एक शर्त
फराह प्रांत के गवर्नर के साथियों ने किया सरेंडर
इस बीच, फराह के प्रांतीय गवर्नर के साथ चार सरकारी अधिकारियों ने भी तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और बाद में दावा किया गया कि उन्हें प्रांत में राष्ट्रीय पुलिस मुख्यालय ले जाया गया है। अफगान सरकार ने अभी इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ऐसे में सरकारी अधिकारियों के तालिबान के सामने घुटने टेकने से अफगान सरकार सकते है।

image

Watch video: अफगानिस्तान पर ‘जीत’ का ऐसा जश्न, गवर्नर के महल में ऐश, कहीं एक पैर पर नाच रहे तालिबानी
अफगान अधिकारियों सरेंडर से चिंतित है अमेरिका
तालिबान के सामने अफगान अधिकारियों के आत्मसमर्पण से अमेरिका भी परेशान है। यही कारण है कि तालिबान आतंकी इतनी तेजी से अफगानिस्तान पर कब्जा करते जा रहे हैं। तालिबान के पास हवाई हमला करने की ताकत नहीं है और उनकी संख्या अमेरिका के प्रशिक्षित अफगान रक्षा बलों से कम है, लेकिन फिर भी उन्होंने आश्चर्यजनक गति से क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है।

image

Taliban News: तालिबानी आतंक से अफगानिस्तान के बदतर हालात, स्थिति बिगाड़कर अब पिंड छुड़ा रहा अमेरिका
अफगान नेताओं से एकजुट होने की अपील कर रहे बाइडन
बाइडन ने भी एक दिन पहले पत्रकारों से कहा था कि अमेरिकी सैनिकों ने पिछले 20 वर्षों में अफगानिस्तान की सहायता के लिए वह सब कुछ किया है जो वे कर सकते थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें (अफगान लोगों) अपने लिए, अपने देश के लिए लड़ना होगा। अमेरिका सीमित हवाई हमलों के साथ अफगान सेना का समर्थन कर रहा है, लेकिन इससे अब तक कोई रणनीतिक बदलाव देखने को नहीं मिला है।

Related posts