Weather Today : दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी बारिश, महाराष्ट्र में 5 जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट – Navbharat Times

हाइलाइट्स

  • मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच बारिश के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’
  • 21 और 22 जुलाई को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी
  • यूपी में 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने का अनुमान

नई दिल्ली
मॉनसून दिल्ली-एनसीआर जरूर देरी के साथ पहुंचा है लेकिन पिछले 3 दिनों से यह पूरी तरह से सक्रिय है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन तक बारिश होने की उम्मीद है। यूपी में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के का कहना है कि लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। मौसम विभाग ने शहर समेत सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और आसपास के जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। महाराष्ट्र में रायगढ़ और पुणे समेत पांच जिलों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। उत्तराखंड में नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी है। बिहार में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

Delhi Rain: 6 साल बाद मॉनसून ने बनाया जुलाई में 24 घंटे में 70 मिमी बारिश का रेकॉर्ड, कल भी लगी रहेगी झड़ी
दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन तक बारिश
विभाग ने आम आमतौर पर बादल छाए रहने और दिन में हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान लगाया है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से कुछ डिग्री कम 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है। स्काईमेट वेदर के वाइस प्रेजिडेंट महेश पलावत ने सुबह बताया कि अब दिल्ली में भारी बारिश नहीं होगी। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बरसात होगी।

image

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, जानिए अगले 48 घंटे में कहां होगा मेघगर्जन, किन जिलों में गिरेगी राहत की बूंदे
यूपी : 23 जुलाई तक जारी रहेगी बारिश
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश हुई। आंचलिक मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण-पश्चिमी मानसून राज्य में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों के ज्यादातर इलाकों में वर्षा हुई। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि बुधवार को भी शहर में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। मौसम विभाग ने शहर समेत सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और आसपास के जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।












Mumbai rains: भारी बारिश से खारघर पहाड़ी में फंसे 120 लोग, दमकल कर्मियों ने किया रेस्क्यू, देखें वीडियो

महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को रायगढ़ और पुणे समेत महाराष्ट्र के पांच जिलों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। विभाग ने बताया कि अगले दो दिन में इन जिलों में कुछ स्थानों पर बेहद भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मुंबई के लिए बुधवार और शुक्रवार के बीच ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है जिसके अनुसार भारी से बेहद भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुंबई केंद्र के अनुसार, पुणे, रायगढ़, रत्नगिरि कोल्हापुर और सतारा में बेहद भारी बारिश होने की आशंका प्रबल है।

image

Weather News: दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश, देश में अब तक 26 फीसदी कम बरसे बादल
उत्तराखंड : नैनीताल, पिथौरागढ़ में बारिश की चेतावनी, अलर्ट जारी
उत्तराखंड में लगातार तीन दिन बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों में वाहनों पर मलबा गिरने, उनके बह जाने और वाहनों पर पहाड़ी के दरकने से बोल्डर गिरने के समाचार मिल रहे हैं। मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को भी नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

image

कोटा में बारिश का असर ,जेके लोन अस्पताल में करोड़ों की लागत से बना नया NICU पानी- पानी , शिशुओं में संक्रमण का बढ़ा , तो दौड़ा प्रबंधन
हिमाचल प्रदेश : अगले तीन दिन बारिश का अनुमान
हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन से मानसून काफी सक्रिय है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि राज्य में अगले 36 घंटे तक यही स्थिति रहेगी। बाद में कमी होगी। 26 जुलाई के बाद राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहेगी।

image

Gurugram News: गुरुग्राम में लापरवाही बनी काल, जलभराव के चलते सबवे में डूबकर युवक ने तोड़ा दम
बिहार : भारी बारिश से बढ़ा नदियों का जलस्तर
बिहार के दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में पिछले 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश हुई है। बारिश की वजह से उत्तर बिहार के कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इस वजह से आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। राज्य में कोशी, बागमती और कमला नदी कई इलाकों में खतरे के निशाने को पार कर गई हैं।












Rain in Delhi: दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिला राहत

राजस्थानः हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है जहां पिछले 24 घंटों में अनेक जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक 143 मिलीमीटर बारिश सवाई माधोपुर में दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अनुसार, 21-22 जुलाई को केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। शेष भागों में मौसम लगभग शुष्क रहने का अनुमान है। अगले दो दिनों में गंगानगर, हनुमानगढ़ जिलों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं राज्य के कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ स्थानों पर 22-23 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।












खारघर में फंसे 120 लोगों को दमकल विभाग ने बचाया

कर्नाटक : 20 से 24 जुलाई तक बारिश की संभावना
कर्नाटक में चार दिनों तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। आईएमडी बेंगलुरु के निदेशक सीएस पाटिल ने बताया कि 23 जुलाई को बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इस प्रभाव के तहत, राज्य के तटीय क्षेत्रों में 20 से 24 जुलाई तक व्यापक वर्षा होने की संभावना है।

rain


Related posts