‘दिग्विजय का ऑडियो टूलकिट का हिस्सा, राहुल गांधी इसके सरगना’, क्लबहाउस चैट पर बीजेपी हमलावर – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • दिग्विजय सिंह के वायरल क्लब हाउस चैट पर जमकर घमासान
  • बीजेपी ने कहा- यह ऑडियो टूलकिट का ही हिस्सा है
  • बीजेपी ने राहुल गांधी को टूलकिट गैंग का सरगना बताया

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का क्लब हाउस चैट वायरल होने के बाद बीजेपी उनपर पूरी तरह से हमलावर हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया। संबित पात्रा ने कहा- कांग्रेस का पाकिस्तान के साथ रिश्ता है। दोनों के बयान एक जैसे होते हैं, दोनों के विचार एक जैसे हैं। संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पाकिस्तान की हां में हां मिला रही है। दरअसल, दिग्विजय सिंह का एक क्लबहाउस चैट वायरल हुआ है जिसमें वह कथित तौर पर आर्टिकल 370 की बहाली पर पुनर्विचार की बात कहते हुए सुने जा रहे हैं।

‘राहुल गांधी टूलकिट के सरगना हैं’
संबित पात्रा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर से टूलकिट का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का यह ऑडियो टूलकिट का ही हिस्सा है। टूलकिट के जरिए देश को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है। संबित पात्रा ने आगे कहा कि राहुल गांधी ही इस टूलकिट गैंग के सरगना हैं। इस टूलकिट के तार दूर-दूर तक फैले हुए हैं। टूलकिट में पाकिस्तान के साथ-साथ चीन भी शामिल है।

‘आर्टिकल 370 बहाल करेंगे….’ क्लब हाउस चैट वायरल होने पर बीजेपी के निशाने पर आए दिग्विजय सिंह
‘सबकुछ पहले से ही तय था’
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कहा- ‘ये पूरी संभावना है कि आज जो दिग्विजय सिंह ने जो कहा है उसके लिए पहले से स्टेज मैनेज रहा होगा। उस पत्रकार से दिग्विजय सिंह या कांग्रेस के बड़े नेता ने ऐसा सवाल पूछने के लिए कहा होगा। ये सभी उस टूलकिट का हिस्सा है। दिग्विजय जी ऐसे सवाल पर उस पत्रकार को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि अगर मोदी जी सत्ता से हटते हैं और कांग्रेस की सरकार आती है तो वो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को फिर से स्थापित करेगी।’

कांग्रेस और पाक में मोदी को हटाने की चर्चा
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस और पाकिस्तान में सांठगांठ है। जम्मू-कश्मीर पर राहुल गांधी के बयान पर पाकिस्तान में चर्चा होती है। कांग्रेस और पाकिस्तान में मोदी को हटाने को लेकर चर्चा होती है। मणिशंकर अय्यर पाकिस्तान में जाकर कहते हैं कि मोदी को हटाना होगा। दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के साथ खड़े हैं।
image

तो लीजिए भारत में भी मशहूर हो गया Clubhouse, 10 लाख डाउनलोड के साथ बना नंबर वन
‘कांग्रेस पार्टी अपना नाम बदल ले’
संबित पात्रा ने तो कांग्रेस को अपना नाम बदलने तक की सलाह दे डाली। उन्होंने कहा- ‘मैं निवेदन करता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपने नाम को बदले वो INC को बदलकर ANC (एंटी नेशनल क्लब हाउस) कर दे। ये एक ऐसा क्लब हाउस है जिसमें सारे लोग मोदी जी से घृणा करते-करते आज हिंदुस्तान से घृणा कर बैठे हैं।’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डेप्युटी सीएम ने दिग्विजय के बयान को बताया शर्मनाक
आर्टिकल 370 पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के क्लबहाउस चैट के दौरान दिए बयान को जम्मू-कश्मीर के पूर्व डेप्युटी सीएम ने शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा- ‘दिग्विजय सिंह की टिप्पणी शर्मनाक है। कांग्रेस नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। पाकिस्तान आर्टिकल 370 की बहाली चाहता है और दिग्विजय सिंह उनकी ही भाषा बोल रहे हैं। यह टूलकिट अभियान का भी हिस्सा है।’












धारा 370 वाले चैट पर शिवराज ने सोनिया गांधी से पूछा, आप दिग्विजय सिंह के साथ हैं?

धारा 370 वाले चैट पर शिवराज ने सोनिया गांधी से पूछा, आप दिग्विजय सिंह के साथ हैं?
एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने दिग्विजय सिंह के ऊपर बड़ा हमला किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कश्मीर भारत का मुकुटमणि है, अभिन्न अंग है, ये कांग्रेस ही थी, जिसने कश्मीर में धारा-370 लगाने का पाप किया था।

Related posts