Corona Vaccination Delhi Update: तीसरी लहर का जिक्र कर फिर बोले केजरीवाल- दिल्ली में वैक्सीन की कमी – नवभारत टाइम्स

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से वैक्सीन ही बचा सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए, पर अभी तक 40 लाख वैक्सीन ही मिल पाई हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनसंख्या 2 करोड़ है। 18 साल से ज्यादा उम्र के करीब डेढ़ करोड़ लोग है और इनमें 50 लाख लोग 45 साल से अधिक हैं। दिल्ली के 1.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगावानी है, जिसके लिए हमें 3 करोड़ वैक्सीन चाहिए। केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली के बाहर से भी कई लोग दिल्ली आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।

Related posts