Exit Poll 2021 Live Updates: बंगाल में बीजेपी-TMC में कड़ी टक्कर, असम और पुडुचेरी में एनडीए सरकार – News18 हिंदी

















9:11 pm (IST)

Kerala Assembly Electons 2021 Exit Poll Results: रिपब्लिक और सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक: एलडीएफ को 104 से 120 सीटें जीतने का अनुमान और यूडीएफ को 20 से 36 सीटें जीतने का अनुमान है. दूसरी ओर राजग को दो सीटें, जबकि अन्य के खाते में भी दो सीटें जाती दिख रही हैं. 

















9:09 pm (IST)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल सामने आने के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने दावा किया कि राज्य में BJP को140 के करीब पहुंचाया है नतीजे 200 पार तक ले जाएंगे.

















8:57 pm (IST)

West Bengal Elecction Exit Poll 2021: पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में चुनाव की वजह से कोरोना नहीं फैला. हार छुपाने के लिए टीएमसी के लोग कोरोना का बहाना बना रहे हैं. छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री की रैली नहीं हुई इसके बाद भी वहां कोरोना फैला है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी हार की वजह से बहाना बना रही हैं.

















8:46 pm (IST)
  Assam Election Exit Poll Results 2021: ABP News C Voter के एग्जिट पोल के मुताबिक, असम विधानसभा की कुल 126 सीटों में बीजेपी गठबंधन को 58 से 71 सीटें और कांग्रेस गठबंधन को 53 से 66 सीटें मिल सकती हैं. राज्य में किसी भी एक दल या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 64 सीटों की जरूरत होती है. यानि राज्य में कांग्रेस और बीजेपी गठबंधन में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.

















8:43 pm (IST)

West Bengal Assembly Elections Exit Poll 2021: इंडिया टीवी-Peoples Pulse के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में सातवें चरण की वोटिंग तक बीजेपी को 162- 181 सीटें मिल सकती हैं, वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को 67-74 सीटें मिल सकती हैं.

















8:42 pm (IST)

एग्जिट पोल में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की वापसी पर बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने न्यूज18 इंडिया के साथ खास बातचीत में कहा कि बंगाल की जनता को TMC और केंद्र की BJP की सरकार तुलना का मौक़ा मिला है.

















8:17 pm (IST)
5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल्स के नतीजे सामने आ रहे हैं. एबीपी के एग्जिट पोल के अनुसार पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 152-164 सीटें, बीजेपी को 109 से 121 सीटें, वहीं, LF+INC+ISF के खाते में 14-25 सीटें जानें का अनुमान है. बात अगर तमिलनाडु की जाए तो यहां एआईडीएमके+ के खाते में 58 से 70, डीएमके+ के खाते में 160-172 सीटें और अन्य को 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, असम में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में वापसी करती हुई नजर आ रही है. असम में एनडीए गठबंधन को 58 से 71 सीटें, यूपीए को 53 से 66 सीटें, जबकि 5 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं. केरल के चुनाव का एग्जिट पोल का आंकड़ा ये बताता है कि यहां लेफ्ट की सरकार की वापसी होने जा रही है. राज्य में 140 सीटों में से लेफ्ट को 71-77 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है और कांग्रेस नीत यूडीएफ को 62-68 सीटों पर जीत मिल सकती है. इसके अलावा बीजेपी के लिए सिर्फ 0-2 सीटों पर ही जीत की उम्मीद है. वहीं, बात अगर पुडुचेरी की जाए तो यहां पर एनडीए गठबंधन को 19 से 23 सीटें, यूपीए गठबंधन को 6 से 10 सीटें और अन्य के खाते में 1 से 2 सीटें जा सकती हैं.

















8:08 pm (IST)

Kerala Election Exit Poll Result 2021: इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार केरल में LDF के खाते में वोट प्रतिशत 47 प्रतिशत रहा, वहीं UDF के खाते में 38 प्रतिशत और बीजेपी के खाते में 12 प्रतिशत वोट प्रतिशत रहा. वहीं सीटों की अगर बात करें तो केरल की 140 सीटों पर एलडीएफ के खाते में 104 से 120 सीटें मिलने का अनुमान है. इसके अलावा यूडीएफ के खाते में 20 से 36 वहीं बीजेपी को शून्य से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.

















8:05 pm (IST)

असम चुनाव एग्जिट पोल 2021ः टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार असम में बीजेपी+ को 75 से 85 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस+ के खाते में 40 से 50 सीटें आ सकती हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 1 से 4 सीट जाने का अनुमान है.

















8:02 pm (IST)

Assam Election Exit Poll Results 2021: एबीपी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, असम की 126 सीटों में बीजेपी को 58-71 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 53-66 सीटें मिलती दिख रही हैं. इसके अलावा अन्य के खाते में 5 सीटें जा सकती हैं.

Related posts