महा EXIT POLL: बंगाल में सबके दावे अलग, असम में फिर BJP सरकार – Zee News Hindi

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आज आखिरी चरण का मतदान खत्म हो गया. 2 मई को पश्चिम बंगाल समेत असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में वोटों की गिनती होगी. इन 4 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? हम आपको 5 प्रदेशों के नतीजों का महा EXIT POLL बता रहे हैं. बंगाल की जनता किसे राम-राम कहेगी? क्या बंगाल में पीएम मोदी की लहर देखने को मिलेगी या फिर ‘दीदी’ एक बार फिर बाजी मार जाएंगी. जानें क्या कहता है Zee News का महा Exit Poll- 

पश्चिम बंगाल (194 सीटें)

Exit Poll BJP TMC Cong Others
आज तक- Axis 115 158 19 00
इंडिया TV 183 76 09 00
Republic-CNX 143 133 16 00
TV9 130 147 21 00
Maha Exit Poll 143 129 17 00

चार न्यूज चैनल्स के एग्जिट पोल्स में BJP ममता बनर्जी की TMC को कड़ी टक्कर दे रही है. हालांकि ये फिलहाल एक अनुमान है, असली नतीजे 2 मई को आएंगे. लेकिन फिलहाल के आंकड़े ये बता रहे हैं कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है. 

आपको बता दें कि साल 2016 में पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने 294 सीटों में से 211 सीटों पर जीत हासिल की थी और कांग्रेस ने 76 सीटों पर कब्जा किया था. भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ 3 सीटों पर जीत मिली थी. इसके अलावा 4 सीटों पर अन्य ने अपनी जीत हासिल की थी. लेकिन इस साल पिक्चर अलग है. चुनाव प्रचारों में मोदी लहर साफ देखने को मिली. 

असम (126 सीटें)

Exit Poll BJP+ Cong+ Others
आज तक-Axis 80 45 2
न्यूज 24 Chanakya 70 56 0
abp-C Voter 54 59 3
Republic CNX 79 54 2
Maha Exit Poll 73 51 2

आज तक एक्सिस, चानक्या और रिपब्लिक सीएनएक्स के एग्जिट पोल्स के मुताबिक असम में दोबारा कमल खिलेगा. जबकि abp-सी वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. वहीं Zee News के महा एग्जिट पोल की मानें तो असम में BJP सरकार बनाती दिखाई दे रही है. 

साल 2016 के चुनावी नतीजों की बात करें तो असम में 126 सीटें हैं और यहां पिछले चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए ने 86 सीटें जीती थीं और कांग्रेस नीत यूपीए ने 26 सीटों पर कब्जा जमाया था. एआईयूडीएफ ने 13 सीटों पर जीत हासिल की थी.

तमिलनाडु (234 सीटें)

Exit Poll AIADMK+ DMK+ Others
आज तक-Axis 46 185 3
abp-C voter 57 175 2
न्यूज 24 Chanakya 64 166 4
Republic CNX 63 165 6
Maha Exit Poll 57 173 4

तमिलनाडु की बात करें तो इस राज्य में DMK पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है. चार चौनलों के एग्जिट पोल्स DMK को पूर्ण बहुमत दे रहे हैं. जबकि AIADMK 50 से 60 सीटों के बीच सिमटती नजर आ रही है. 

केरल (140 सीटें)

Exit Poll LDF UDF Others
आज तक- Axis 112 28 0
abp C-Voter 74 65 2
न्यूज 24- Chanakya 102 35 3
Republic-CNX 76 61 3
Maha Exit Poll 91  47 2

केरल की बात करें तो यहां पर आंकड़े मिले जुले हैं. चार में से दो चैनल LDF को 100 प्लस सीटें दे रहे हैं जबकि दो चैनलों ने LDF के लिए 74-75 सीटों का अनुमान लगाया है. महा एग्जिट पोल की बात करें तो केरल में LDF सरकार बनाने की स्थिति में नजर आ रही है. 

पुडुचेरी (30 सीटें)

Exit Poll Cong+ BJP+ Others
आज तक-Axis 00 00 00
abp C-Voter 00 00 00
न्यूज 24- Chanakya 00 00 00
Republic-CNX 11-13 16-20 0-0
Maha Exit Poll 00 00 00

TMC ने किया जीत का दावा

TMC के प्रवक्ता ने कहा है कि पश्चिम बंगाल में लोग अपनी दीदी पर फिर भरोसा जता रहे हैं. बाहरी बीजेपी को राज्य में काबिज होने का मौका नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने न तो सीएम का चेहरा पेश किया और न ही किसी तरह का काम किया है. लोग दीदी के काम से खुश हैं और जानते हैं कि वो ही बंगाल के विकास को पूरा करेंगी.

LIVE TV

Related posts