Covaxin Price: भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन की कीमतों का किया ऐलान, राज्यों को एक डोज 600 रुपये में, निजी अस्पतालों के लिए 1200 रुपये – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • सीरम इंस्टिट्यूट के बाद भारत बायोटेक ने भी अपनी कोरोना वैक्सीन की कीमतों का ऐलान किया
  • राज्यों को कोवैक्सीन की एक डोज 600 रुपये और प्राइवेट हॉस्पिटल्स को 1200 रुपये में मिलेगी
  • कोवैक्सीन को 15 से 20 डॉलर प्रति डोज में एक्सपोर्ट करेगी भारत बायोटेक
  • 1 मई से देश में शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण, 18 साल से ऊपर के सभी लोग लगवा सकेंगे टीका

नई दिल्ली
भारत में 1 मई से कोरोना वैक्सीनेशन का अगला चरण शुरू होने जा रहा है। 18 साल से ऊपर के सभी व्यक्ति कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवा सकते हैं। इस बीच कोवैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक ने अपने टीके की कीमतों का ऐलान कर दिया है। राज्यों को कोवैक्सीन की एक डोज 600 रुपये में मिलेगी। प्राइवेट अस्पतालों को 1200 रुपये में। सीरम इंस्टिट्यूट पहले ही कोविशील्ड की कीमतों का ऐलान कर चुका है। इस तरह भारत के टीकाकरण अभियान में शामिल दोनों ही वैक्सीनों की कीमतें तय हो गई हैं। राहत की बात यह है कि कई राज्य मुफ्त में वैक्सीनेशन का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में आम आदमी के लिए फ्री में वैक्सीन मिलने का विकल्प बना रहेगा।

सरकार ने वैक्सीनेशन के नए चरण में राज्यों, प्राइवेट सेक्टर और अस्पतालों को भी सीधे वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन खरीदने की छूट दी गई है। सरकार ने वैक्सीन निर्माताओं को समय से कीमत तय करने का निर्देश दिया था। उसी के तहत भारत बायोटेक ने शनिवार को कोवैक्सीन की कीमतों का ऐलान किया।

Coronavirus Vaccination in India : केंद्र ने राज्यों से कहा- 18 से 45 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए और प्राइवेट सेंटर स्थापित करें
राज्य सरकारों को कोवैक्सीन की एक खुराक 600 रुपये में मिलेगी। प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए दोगुना खर्च करना पड़ेगा यानी 1200 रुपये प्रति डोज। वहीं, कोवैक्सीन को 15 से 20 डॉलर प्रति डोज की कीमत पर एक्सपोर्ट किया जाएगा यानी करीब 800रुपये से 1500 रुपये तक प्रति डोज। भारत बायोटेक केंद्र सरकार को पहले से 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से कोवैक्सीन दे रही है।

image

Covishield Price: कोविशील्ड की कीमत ज्यादातर देशों के मुकाबले भारत में दोगुनी से ज्यादा क्यों? सीरम इंस्टिट्यूट ने दी यह सफाई
इससे पहले, इस हफ्ते की शुरुआत में सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने घोषणा की थी कि कोविशील्ड को राज्य सरकारों को प्रति खुराक 400 रुपये और निजी अस्पतालों को 600 रुपये में बेचा जाएगा। सीरम इंस्टिट्यूट भी अब तक केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति डोज के हिसाब से कोविशील्ड की सप्लाई कर रही है।

covaxin


Related posts