Lockdown: CM केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील, दिल्ली छोड़ कर मत जाइये – Zee News Hindi

नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए एक हफ्ते का लॉकडाउन (Lockdown) लगाने के बाद दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) से भावुक अपील की है. सीएम केजरीवाल ने कहा, ‘प्रवासी मजदूरों से हाथ जोड़कर अपील करना चाहता हूं कि दिल्ली छोड़ कर मत जाएं. यह छोटा सा लॉकडाउन है. सरकार आपकी सभी जरूरतों का ध्यान रखेगी.’

प्रवासी मजदूरों से सीएम की अपील

दिल्ली (Delhi) में लॉकडाउन के ऐलान के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, ‘पिछली बार जब लॉकडाउन लगाया गया था, बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर (Migrant Laborers) अपने घर जाने लगे थे. मेरी आप सभी से अपील है कि आप दिल्ली छोड़कर ना जाएं. आपका ख्याल राज्य सरकार रखेगी. हम सब मिलकर इस परिस्थिति का सामना करेंगे.’

‘लॉकडाउन बढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ेगी’

उन्होंने प्रवासी मजदूरों से कहा, ‘आने जाने में इतना समय खराब हो जाएगा. सरकार पूरी तरह आपके साथ है. यह छोटा लॉकडाउन (Lockdown) है और छोटा ही रहेगा. शायद इसे बढ़ाने की जरूरत नहीं पडे़गी. आप लोग दिल्ली (Delhi) छोड़कर मत जाइएगा. यह निर्णय हमने बहुत मजबूरी में लिया है. इन 6 दिनों के लॉकडाउन में हम दिल्ली में बड़े स्तर पर बेड की व्यवस्था करेंगे. केंद्र सरकार हमारी मदद कर रही है. हम इसके लिए शुक्रगुजार हैं.’

दिल्ली में 26 अप्रैल तक रहेगा लॉकडाउन

बताते चलें कि दिल्ली (Delhi) में एक हफ्ते का लॉकडाउन (Lockdown) लगाने की घोषणा की गई है. यह पूर्ण लॉकडाउन आज रात 10 बजे से शुरू होगा और अगले सोमवार यानी 26 अप्रैल की सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इस दौरान केवल अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों को ही सड़क पर बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. शादी के मामलों में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी. इसके लिए लोगों को प्रशासन से अपने पास बनवाने होंगे. 

ये भी पढ़ें- Lockdown in Delhi: दिल्ली सरकार ने लगाया एक हफ्ते का पूर्ण लॉकडाउन, जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी

दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस का कहर जारी है और पिछले 24 घंटे में कुल 25462 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 161 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में अब तक 8 लाख 53 हजार 460 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं और 12121 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 20159 लोग ठीक हुए, जबकि कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 74 हजार 941 हो गई है.

LIVE TV

Related posts