Ranjit Sinha Death: पूर्व CBI डायरेक्टर रंजीत सिन्हा का दिल्ली में निधन, Corona से थे संक्रमित – Zee News Hindi

नई दिल्ली: सीबीआई (CBI) के पूर्व डायरेक्टर रंजीत सिन्हा (Ranjit Sinha Death) का शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में निधन हो गया. रंजीत सिन्हा ने तड़के करीब साढ़े 4 बजे आखिरी सांस (Former CBI Director Passes Away) ली. उन्होंने कई प्रशासनिक पदों पर रहकर देश की सेवा की.

कोरोना संक्रमित थे पूर्व CBI डायरेक्टर रंजीत सिन्हा

भाषा के सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा (Ranjit Sinha) का निधन कोविड-19 (Covid-19) के कारण हुआ. वह 68 साल के थे. अधिकारियों ने बताया कि जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को रंजीत सिन्हा के कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चला था.

ये भी पढ़ें- कोरोना का तांडव जारी, 24 घंटे में आए 2.17 लाख नए केस; मौत के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता

रंजीत सिन्हा ने ये अहम जिम्मेदारियां संभाली

बता दें कि बिहार कैडर के 1974 बैच के ऑफिसर रंजीत सिन्हा ने इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) और रेलवे प्रोटेक्टशन फोर्स (RPF) में पदभार को संभाला. साल 2012 में सीबीआई डायरेक्टर बनने से पहले उन्होंने पटना और दिल्ली में सीबीआई में वरिष्ठ पदों पर जिम्मेदारी निभाई.

देशभर में कोरोना का कहर

बता दें कि देशभर में इस वक्त कोरोना को कहर बढ़ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,17,353 नए केस आए, जबकि 1,185 संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं 1,18,302 लोग संक्रमण से ठीक हुए.

ये भी पढ़ें- वैक्सीन लगवाने के बाद भी क्यों हो रहा कोरोना संक्रमण? जानें वजह

जान लें कि भारत में अब तक 1,42,91,917 कोरोना के मामले मिले हैं. जिनमें से 1,25,47,866 संक्रमित ठीक हो चुके हैं. देश में इस वक्त कोरोना के 15,69,743 एक्टिव केस हैं, जबकि 1,74,308 लोगों की वायरस से मौत हो चुकी है.

LIVE TV

Related posts