Gujarat Nagar Nigam Election Results 2021: गुजरात निकाय चुनाव में AAP 18 और AIMIM 2 सीटों पर आगे, देखें पूरी टेबल – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • गुजरात निकाय चुनाव 2021 के लिए जारी है वोटों की गिनती
  • अबतक बीजेपी सबसे आगे और कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी
  • आम आदमी पार्टी ने भी ठोंकी है ताल, सूरत में मिली है बढ़त
  • असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पहली बार उतरी, लीड में नहीं

अहमदाबाद
गुजरात निकाय चुनाव (Gujarat municipal election results 2021) की मतगणना जारी है। छह नगर निगमों- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट के चुनाव परिणाम शाम तक आ जाएंगे। राज्‍य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले निकाय चुनाव के परिणाम वोटर्स का मूड किस तरफ है, ये बताएंगे। मुख्‍य मुकाबला सत्‍ताधारी बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। हालांकि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें हैं।

निकाय चुनाव में कौन है आगे, देखिए

नगर निगम (सीट) बीजेपी (रुझान) कांग्रेस (रुझान) अन्‍य (रुझान)
अहमदाबाद (192) 101 18 00
वडोदरा (76) 53 07 0
सूरत (120) 51 00 17
राजकोट (72) 52 04 0
भावनगर (52) 40 09 0
जामनगर (64) 51 10 3
टोटल (411/576) 348 47 16

AAP ने सूरत में 17 सीटों पर बनाई बढ़त
ताजा रुझानों के अनुसार, आम आदमी पार्टी 17 सीटों पर आगे चल रही है। AAP की सारी बढ़त सूरत नगर‍ निगम में सामने आ रही है। इसके अलावा अहमदाबाद, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में पार्टी का कोई उम्‍मीदवार फिलहाल लीड नहीं कर रहा है।

गुजरात निकाय चुनाव के नतीजों की लाइव अपडेट्स देखें
AIMIM आगे थी, अब पिछड़ गई
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी पहली बार स्‍थानीय निकाय चुनाव में उतरी है। एक वक्‍त पार्टी अहमदाबाद नगर निगम की 4 सीटों पर आगे चल रही थी मगर बाद में उसकी लीड छिन गई। AIMIM के उम्‍मीदवार बाकी नगर निगमों- सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर और राजकोट में बढ़त बनाने में अबतक नाकाम रहे हैं।

सवा दो हजार से ज्‍यादा उम्‍मीदवार हैं मैदान में
चुनाव आयोग के अनुसार, छह नगर निगमों की कुल 575 सीटों पर कुल 2,276 उम्‍मीदवार मैदान में थे। इनमें बीजेपी से 577, कांग्रेस से 566, आप से 470, राकांपा से 91, अन्य दलों से 353 और 228 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। पिछले कई चुनावों में बीजेपी ने इन सभी निगमों पर जीत हासिल की थी। इस साल अहमदाबाद में सबसे कम (38.73 फीसदी) मतदान दर्ज किया गया था। सबसे अधिक (49.86 फीसदी) वोट जामनगर में पड़े। राजकोट में 47.27 फीसदी, भावनगर में 43.66 फीसदी, सूरत में 43.52 फीसदी और वडोदरा में 43.47 फीसदी मतदाताओं ने वोट किया था।

Related posts