Red Fort Pictures After Farmers Violence : जिस लाल किले पर उपद्रवियों ने किया तांडव, जानें वहां का ताजा हाल – नवभारत टाइम्स

नई दिल्ली
दिल्ली में ट्रैक्टर परेड के नाम पर जगह-जगह बवाल करते हुए प्रदर्शनकारी किसान दोपहर में लाल किले में घुस गए। सैकड़ों किसान प्राचीर तक पहुंच गए और यहां ठीक उस जगह पर दो झंडे लगा दिए, जहां हर साल 15 अगस्त पर प्रधानमंत्री तिरंगा फहराते हैं। करीब 5 हजार से अधिक की तादाद में किसान मुकरबा चौक से होते हुए बेरिकेड तोड़ते हुए लाल किले पर जा पहुंचे थे। मंगलवार को हुई हिंसा के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल लाल किला पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने वहां पहुंच कर ऐतिहासिक इमारतों में हुए नुकसान का जायजा लिया। केंद्रीय मंत्री के दौरे की वजह से पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी गई है।

​प्रदर्शनकारियों ने खूब किया हंगामा



दो बॉर्डर से आये प्रदर्शनकारियों ने लाल किले पर जमकर हंगामा काटा। उन्होंने टिकट काउंटर के अलावा प्रवेश गेट पर भी खूब तोड़फोड़ मचाई। यहां लाखों रुपये की एक्सरे मशीनों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

​पुलिस के वाहनों को भी पहुंचाया नुकसान



ट्रैक्टर रैली में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की भीतर जमकर हंगामा किया। उन लोगों ने पुलिस के वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस जिप्सियों को लाल किले परिसर के भीतर ही पलट दिया।

​बिखरे पड़े थे कांच के टुकड़े



प्रदर्शनकारियों ने टिकट काउंटर और प्रवेश गेट पर लगे शीशों को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद शीशे के टुकटे यहां वहां बिखरे पड़े थे।

​सुरक्षा बलों की कोशिश रही नाकाफी



सुरक्षा बलों ने थोड़ा बहुत रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाफी साबित हुई। हालांकि कुछ ही देर में पुलिसकर्मियों ने इन झंडों को वहां से हटा दिया। इस दरौन नीचे खड़े प्रदर्शनकारी उकसाऊ नारेबाजी करते रहे।

वीडियो में तिरंगा लेकर पुलिस पर हमला करते दिखे प्रदर्शनकारी

​गलियारे को कब्जे में ले लिया था



आंदोलनकारियों ने अंदर घुसकर लाल किले की प्राचीर में पहुंचने वाले सभी गलियारों को कब्जे में ले लिया था। सैकड़ों की संख्या में आंदोलनकारी प्राचीर पर पहुंच गए।

​एंट्री गेट पर की भारी तोड़फोड़



ट्रैक्टर परेड में पहुंच प्रदर्शनकारियों टिकट काउंटर पर तोड़फोड़ के बाद लाल किले में अंदर प्रवेश करने लिए गेट पर तोड़फोड़ की। उन्होंने मेटल डिटेक्टर मशीनों को भी नुकसान पहुंचाया।

​पैरा मिलिट्री कंपनियों को किया गया तैनात



इसके बाद कई प्रदर्शनकारी गुंबदों पर चढ़ गए और वहां भी झंडे लगा दिए। शाम को पैरा मिलिट्री फोर्स की अतिरिक्त कंपनियों को तैनात किया गया।

Related posts