7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 51 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले वनडे में इसी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय टीम को 66 रन से हराया था। सीरीज का आखिरी मुकाबला 2 दिसंबर को कैनबरा में होगा।

टीम इंडिया विदेशी जमीन पर लगातार दूसरी वनडे सीरीज हारी है। पिछली बार फरवरी में न्यूजीलैंड ने अपने घर में टीम इंडिया को 3-0 से हराया था।

390 रन के टारगेट के जवाब में भारत का स्कोर 338
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 390 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में भारतीय टीम 9 विकेट गंवाकर 338 रन ही बना सकी। टीम के लिए विराट कोहली ने 89 और लोकेश राहुल ने 76 रन बनाए।

ओपनर धवन-मयंक ने अच्छी शुरुआत दी
भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल (28) और शिखर धवन (30) ने 58 रन की पार्टनरशिप कर अच्छी शुरुआत दी थी। इसके बाद दोनों बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। पैट कमिंस ने मयंक को विकेटकीपर एलेक्स कैरी और जोश हेजलवुड ने धवन को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया।

तीसरे, चौथे और 5वें विकेट के लिए बड़ी पार्टनरशिप
इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 93 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। हालांकि, अय्यर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कोहली ने लोकेश राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की पार्टनरशिप की। कोहली के आउट होने के बाद राहुल ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि जोश हेजलवुड और एडम जम्पा को 2-2 सफलता मिली। मोइसेस हेनरिक्स और ग्लेन मैक्सवेल ने 1-1 विकेट लिया।

कमिंस ने लगातार 3 विकेट लिए
पैट कमिंस ने मैच में 3 विकेट लिए। पहले उन्होंने ओपनर मयंक अग्रवाल (28) को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद कमिंस ने पारी के 46वें और अपने 10वें ओवर की पहली दो बॉल पर लगातार दो विकेट लिए। उन्होंने रविंद्र जडेजा (24) को मैक्सवेल और हार्दिक पंड्या (28) को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया।

मैच के बीच प्यार का इजहार
मैच देखने पहुंचे एक भारतीय व्यक्ति ने ऑस्ट्रेलियन फैन को रिंग के साथ शादी के लिए प्रपोज किया। उसने हां भी कर दिया। इसी दौरान मैदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलियन प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल ताली बजाकर खुशी जताई। यह वाकया भारतीय पारी के 20वें ओवर में हुआ।

वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर
भारतीय पारी के चौथे ओवर में फील्डिंग के दौरान डेविड वॉर्नर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। हेजलवुड के ओवर की चौथी बॉल पर धवन ने स्ट्रेट शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए वॉर्नर ने डाइव लगाई थी।

स्कोरकार्ड: भारत की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
मयंक अग्रवाल कै. कैरी बो. कमिंस 28 26 4 0
शिखर धवन कै. स्टार्क बो. हेजलवुड 30 23 5 0
विराट कोहली कै. हेनरिक्स बो. हेजलवुड 89 87 7 2
श्रेयस अय्यर कै. स्मिथ बो. हेनरिक्स 38 36 5 0
लोकेश राहुल कै. हेजलवुड बो. जम्पा 76 66 4 5
हार्दिक पंड्या कै. स्मिथ बो. कमिंस 28 31 1 1
रविंद्र जडेजा कै. मैक्सवेल बो. कमिंस 24 11 1 2
नवदीप सैनी नॉट आउट 10 10 1 0
मोहम्मद शमी कै. एंड बो. मैक्सवेल 1 4 0 0
जसप्रीत बुमराह एलबीडब्ल्यू बो. जम्पा 0 2 0 0
युजवेंद्र चहल नॉट आउट 4 6 0 0

रन: 338/9, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 10 (बाई-0, लेग बाई-0, वाइड-8, नो बॉल- 2)

विकेट पतन: 58/1 (शिखर धवन, 7.4), 60/2 (मयंक अग्रवाल, 8.3), 153/3 (श्रेयस अय्यर, 23.1), 225/4 (विराट कोहली, 34.5), 288/5 (के.एल राहुल, 43.4), 321/6 (रविंद्र जडेजा, 46.1), 321/7 (हार्दिक पंड्या, 46.2), 326-8 (मोहम्मद शमी, 47.3), 328-9 (जसप्रीत बुमराह, 48.3)

गेंदबाजी: मिशेल स्टार्क: 9-0-82-0, जोश हेजलवुड: 9-0-59-2, पैट कमिंस: 10-0-67-3, एडम जम्पा: 10-0-62-2, मोइसेस हेनरिक्स: 7-0-34-1, ग्लेन मैक्सवेल: 5-0-34-0

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
डेविड वॉर्नर रन आउट (श्रेयस अय्यर) 83 77 7 3
एरॉन फिंच कै. कोहली बो. शमी 60 69 6 1
स्टीव स्मिथ बोल्ड कै. शमी बो. पंड्या 104 64 14 2
मार्नस लाबुशाने कै. मयंक बो. बुमराह 70 61 5 0
ग्लेन मैक्सवेल नॉट आउट 63 29 4 4
मोइसेस हेनरिक्स नॉट आउट 2 1 0 0

रन: 389/4, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 7 (बाई-0, लेग बाई-2, वाइड-4, नो-बॉल- 1)

विकेट पतन: 142/1 (फिंच, 22.5), 156/2 (वॉर्नर, 25.3), 292/3 (स्मिथ, 41.2), 372/4 (लाबुशाने, 48.5)

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी: 9-0-73-1, जसप्रीत बुमराह: 10-0-79-1, नवदीप सैनी: 7-0-70-0, युजवेंद्र चहल: 9-0-71-0, रविंद्र जडेजा: 10-0-60-0, मयंक अग्रवाल: 1-0-10-0, हार्दिक पंड्या: 4-0-24-1

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया

ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर 389 रन बनाए। भारत के खिलाफ टीम का यह सबसे बड़ा स्कोर भी है। इससे पहली ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले ही वनडे में 27 नवंबर को 374 बनाते हुए भारत के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। ओवरऑल भारत के खिलाफ सबसे बड़ा 438 रन का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज है। यह स्कोर 2015 मुंबई वनडे में बनाया था।

लगातार दूसरे मैच में 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
स्मिथ ने 64 बॉल पर 104 रन की पारी खेली। यह उनका वनडे करियर का 11वां शतक रहा। उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 83, एरॉन फिंच ने 60, मार्नस लाबुशाने ने 70 और ग्लेन मैक्सवेल ने 63 रन की पारी खेली। ओपनर वॉर्नर और फिंच ने लगातार दूसरे मैच में (142 रन) शतकीय साझेदारी करते हुए शानदार शुरुआत दी।

फिंच 28वीं फिफ्टी लगाकर मोहम्मद शमी की बॉल पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद वनडे करियर की अपनी 23वीं फिफ्टी लगा चुके वॉर्नर भी चलते बने। उन्हें श्रेयस अय्यर ने रनआउट किया। भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या ने 1-1 विकेट लिया।

मैच में दूसरी शतकीय साझेदारी
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशाने ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 136 रन की पार्टनरशिप की। स्मिथ को हार्दिक पंड्या ने शमी के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद लाबुशाने ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ चौथे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया। लाबुशाने ने वनडे करियर का तीसरा और मैक्सवेल ने 21वीं फिफ्टी लगाई।

पंड्या ने 14 महीने बाद बॉलिंग की
चोट से उबरकर वापसी करने वाले हार्दिक पंड्या ने 14 महीने बाद पहली बार बॉलिंग की। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। पंड्या ने पिछली बार 22 सितंबर 2019 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु टी-20 में बॉलिंग की थी। इसमें उन्होंने 1 विकेट लिया था। वापसी के बाद उन्होंने IPL में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैच में 281 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने बॉलिंग नहीं की थी।

पहली बार भारत के खिलाफ लगातार 3 मैच में शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप
भारतीय के 978 वनडे इतिहास में पहली बार लगातार तीन मैच में विपक्षी टीम ने 100+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की है। पिछले वनडे में डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच ने ही 156 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी।

ओपनिंग जोड़ी पार्टनरशिप कहां कब
एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर 142 सिडनी 29 नवंबर 2020
एरॉन फिंच-डेविड वॉर्नर 156 सिडनी 27 नवंबर 2020
मार्टिन गुप्टिल-हेनरी निकोल्स 106 माउंट माउनगुई 11 फरवरी 2020

ऑस्ट्रेलिया टीम से चोटिल स्टोइनिस बाहर

ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन एरॉन फिंच ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइसेस हेनरिक्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। पहले मैच में मिली हार के बाद सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। फिलहाल, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है।

पिछले 5 वनडे में भारतीय गेंदबाजों को पावर-प्ले में कोई विकेट नहीं मिला
भारतीय गेंदबाजों ने पिछले 14 वनडे मैच में पहले पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में सिर्फ 5 विकेट लिए हैं। पिछले 5 मैच में तो गेंदबाजों को कोई सफलता ही नहीं मिली। इस दौरान टीम ने 50 ओवर में 251 रन लुटाए।

कब किसके खिलाफ पावरप्ले में रन दिए कहां
5 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 54/0 हैमिल्टन
8 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 52/0 ऑकलैंड
11 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 65/0 माउंट माउंगनूई
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया 51/0 सिडनी
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया 59/0 सिडनी

कोहली 250वां वनडे खेलने वाले 9वें भारतीय
विराट कोहली का यह 250वां वनडे रहा। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाले 9वें भारतीय हैं। सचिन तेंदुलकर (463) सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले भारतीय हैं। अब तक महेंद्र सिंह धोनी (347), राहुल द्रविड़ (340), मोहम्मद अजहरुद्दीन (334), सौरव गांगुली (308), युवराज सिंह (301), अनिल कुंबले (269) भी यह उपबल्धि हासिल कर चुके हैं। कोहली ने अब तक 249 वनडे में 59.14 की औसत से 11888 रन बनाए हैं। इस दौरान 43 शतक और 58 फिफ्टी लगाईं।

फिंच-राहुल मस्ती करते दिखे
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 12वें ओवर में नवदीप सैनी की बॉल फिंच के पेट पर लगी थी। इसे अंपायर ने नो-बॉल दिया। इसके बाद विकेटकीपर लोकेश राहुल, फिंच, युजवेंद्र चहल और डेविड वॉर्नर आपस में मस्ती करते दिखे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

India VS Australia 2nd ODI Update ; IND VS AUS sydney LIVE Score News | Australia vs India Score from SCG 2020

Source: DainikBhaskar.com

Related posts