वरुण ने दूसरी बार धोनी को बोल्ड किया, CSK सबसे ज्यादा 6 बार आखिरी बॉल पर मैच जीतने वाली टीम

IPL के 13वें सीजन में गुरुवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती ने सीजन में दूसरी बार महेंद्र सिंह धोनी को बोल्ड किया। इससे पहले उन्होंने सीजन के 21वें मैच में भी धोनी को बोल्ड किया था।

वहीं, रविंद्र जडेजा की आतिशी बल्लेबाजी से चेन्नई ने आखिरी बॉल पर इस मैच को अपने नाम किया। इसी के साथ चेन्नई सबसे ज्यादा 6 बार आखिरी बॉल पर मैच जीतने वाली टीम बन गई है। चेन्नई के बाद मुंबई इंडियंस (5), राजस्थान रॉयल्स (4) और किंग्स इलेवन पंजाब (3) का नंबर आता है।

टॉस के दौरान मस्ती के मूड में नजर आए महेंद्र सिंह धोनी और इयोन मॉर्गन।
नीतीश राणा आईपीएल में बतौर अनकैप्ड खिलाड़ी सबसे ज्यादा 11 अर्धशतक लगा चुके हैं।
इयोन मॉर्गन और नीतीश राणा के बीच 44 रन की अहम पार्टनरशिप हुई।
लुंगी एनगिडी ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 बल्लेबाजों को आउट किया।
कर्ण शर्मा ने 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया।
रितुराज गायकवाड़ ने सीजन में लगातार दूसरी फिफ्टी लगाते हुए 72 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
पैट कमिंस ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।
कोलकाता के सुनील नरेन का यह ओवरऑल 350 वां टी-20 मैच था। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 9वें खिलाड़ी बने।
रविंद्र जडेजा ने 11 बॉल पर 31 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए।
जडेजा का यह ओवरऑल 250वां टी-20 मैच था। इस मैच में उन्होंने छक्का लगाकर चेन्नई को सीजन की 5वीं को जीत दिलाई।
लीग में यह 10वीं बार है, जब किसी टीम के बल्लेबाज ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच जिताया है।
मैच जीतने के बाद डगआउट चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े।
कोलकाता टीम की को-ओनर जूही चावला अपनी टीम को चीयर करने पहुंची।
मैच के बाद कुलदीप यादव फैंस की तरफ बॉल फेंकते हुए।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती ने सीजन में 2 बार धोनी को बोल्ड किया। मलिंगा के बाद ऐसा करने वाले वे दूसरे गेंदबाज हैं।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts