Bihar Election 1st Phase Voting Live: बिहार की 71 सीटों पर मतदान, नीतीश बोले- विकास के लिए हर एक वोट जरूरी – News18 हिंदी

















9:34 am (IST)

गया में मतदान जारी है. पोलिंग बूथ पर सीआरपीएफ जवान दिव्यांग और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों की मदद कर रहे हैं.

















9:31 am (IST)

गया: बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार वोट डालने के लिए साइकिल से पोलिंग बूथ पहुंचे. देखें वीडियो:-

















9:28 am (IST)
मुंगेर में हुए गोलीकांड को लेकर महागठबंधन पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाते हुए कहा- ‘जनरल डायर बनने अनुमति किसने दी. महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को बर्खास्त करने की मांग की.’

















9:26 am (IST)

















9:18 am (IST)
वोटरों से नीतीश कुमार ने खास अपील की है. नीतीश ने ट्वीट किया, ‘लोकतंत्र में मतदान सिर्फ अधिकार नहीं, जिम्मेदारी भी है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 71 सीटों पर मतदान है. यदि आप इन क्षेत्रों के मतदाता हैं तो कृपया वोट के लिए समय जरूर निकालिए. आपका एक वोट बिहार में विकास की रफ्तार को जारी रखते हुए इसे एक विकसित प्रदेश बना सकता है.’

















9:06 am (IST)
पहले चरण की वोटिंग के बीच एलजेपी नेता चिराग पासवान ने सुबह सुबह नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार चुनाव के बाद महागठबंधन के साथ जाने की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ”आदरणीय नीतीश कुमार जी को दिया गया एक भी वोट ना सिर्फ़ बिहार को कमजोर और बर्बाद करेगा बल्कि आरजेडी व महागठबंधन को मज़बूत करेगा। चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा को छोड़ आरजेडी के साथ जाने की तैयारी कर चुके हैं साहब। आरजेडी के आशीर्वाद से पहले भी सरकार बना चुके हैं।#असम्भवनीतीश”

















9:05 am (IST)

बिहार विधानसभा चुनाव में कोरोना संबंधी नियमों का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. देखिए मुंगेर जिले के पोलिंग बूथ पर कैसे सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और वोट डालने पहुंचे लोग भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

















9:03 am (IST)

हालांकि वोट प्रतिशत को लेकर अभी तक निर्वाचन आयोग की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. ये वोट प्रतिशत विभिन्न जिलों से प्राप्त शुरुआती आंकड़ों पर आधारित हैं.

















9:03 am (IST)

















9:02 am (IST)

पहले घंटे का मतदान प्रतिशत

बांका – 2
मुंगेर – 2.5
जमुई – 2.3
भोजपुर – 3
बक्सर – 2.3
शेखपुरा – 1.8
कैमूर – 2.2
रोहतास -2.8
अरवल – 2.6
गया – 2.9
लखीसराय – 3
पटना – 4
भागलपुर- 3
नवादा – 2.6
औरंगाबाद – 2.4
जहानाबाद – 2.7

Related posts