मैं अपने पिता की मौत पर दुखी हूं…यह मुझे साबित करने की जरूरत है? लीक वीडियो पर चिराग बोले-सीएम इतना गिर सकते हैं सोचा न था – Jansatta

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे लेकर चिराग पासवान ने कहा कि ‘पापा के निधन के 6 घंटे बाद ही मुझे पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची देनी थी।मुझे पार्टी के भी सभी कार्यों को पूरा करना है। 10 दिनो तक मुझे घर से बाहर नहीं जाना था इस लिए डिजिटल प्रचार के लिए वीडियो शूट करना ही था।’

चिराग ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है।

बिहार चुनाव के बीच लोकजन शक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर कथित तौर से यह कहा जा रहा है कि चिराग पासवान अपने पिता रामविलास पासवान के निधन के कुछ दिनों के बाद पटना के अपने आवास पर एक वीडियो शूट करवा रहे हैं।

इस वायरल वीडियो को लेकर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने चिराग पासवान पर हमला बोला है और कहा है इस वीडियो से उनका चाल, चरित्र और असली चेहरा सामने आ गया है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि चिराग पासवान अपने पिता के दाह संस्कार के वक्त बेहोश होने का एक्टिंग कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि चिराग पासवान ने यह वीडियो अपने पिता के दाह संस्कार के अगले दिन शूट करवाया है और अपने पिता के मौत को भुनाने की कोशिश की है।

इसपर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि किस मकसद से यह क्लिप फैलाया जा रहा है। मैं अपने पिता की मौत से दुखी हूं…मुझे यह साबित करना पड़ेगा? मुख्यमंत्री से यह उम्मीद नहीं थी कि वो इतनी गिरी हुई राजनीति करेंगे। वो डर गए हैं कि मेरी सरकार में उन्हें जेल जाना पड़ेगा।’

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे लेकर चिराग पासवान ने कहा कि ‘पापा के निधन के 6 घंटे बाद ही मुझे पार्टी के प्रत्याशियों की पहली सूची देनी थी। मुझे पार्टी के भी सभी कार्यों को पूरा करना है। 10 दिनो तक मुझे घर से बाहर नहीं जाना था इस लिए डिजिटल प्रचार के लिए वीडियो शूट करना ही था।’

चिराग ने आगे कहा कि ‘मुख्यमंत्री इतना नीचे गिर सकते है यह नहीं सोचा था। ताज्जुब होता है। मेरी नीतियों पर वार करें मुख्यमंत्री। मुंगेर की घटना से ध्यान भटकाने के लिए यह चाल कामयाब नहीं होगी साहब की और अब जनता भी कभी माफ़ नहीं करेगी नीतीश कुमार जी को।’

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्‍लिक कर सकते हैं।

Related posts