मोदी ने पहले दिन 3 रैलियों से 24 सीटें कवर कीं, राहुल ने 2 रैलियों में 12; बोलने में भी मोदी आगे रहे

बिहार विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही अपने स्टार प्रचारकों को भेजा। एक तरफ थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दूसरी ओर थे राहुल गांधी। दोनों की ही पहली रैलियां थीं। मोदी ने 3 और राहुल ने 2 रैलियां कीं। प्रधानमंत्री ने 24 सीटें कवर की और राहुल ने इसकी आधी 12। बोलने के मामले में भी मोदी ही आगे रहे। उन्होंने 3 रैलियों में 89 मिनट की स्पीच दी। राहुल 2 जगहों पर 41 मिनट बोले। मोदी VS राहुल के नजरिए से देखिए बिहार का चुनाव प्रचार…

मोदी ने 370, राहुल ने चीन का मसला उठाया

कश्मीरः प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से धारा-370 हटने का जिक्र किया। मोदी ने कहा, ‘ये लोग (विपक्ष) कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 फिर लागू कर देंगे। इतना सब कहकर ये बिहार के लोगों से वोट मांगने की हिम्मत कर रहे हैं। क्या के बिहार के लोगों का अपमान नहीं है। ये लोग जिसकी चाहे मदद ले लें, देश अपने फैसलों से पीछे नहीं हटेगा।’

चीनः राहुल गांधी ने कहा, ‘चीन की सेना ने हमारे 20 सैनिकों को शहीद किया और हमारी जमीन ली, भाइयों और बहनों 1200 किमी हिंदुस्तान की जमीन चीन ने ली है। चीन की सेना हिंदुस्तान की सीमा के अंदर है। आप बताइए चीन को हिंदुस्तान के बाहर कब फेकेंगे।’

गलवान, रोजगार, किसान और कोरोना पर मोदी और राहुल का वार पलटवार

मोदी

राहुल

बिहार के सपूत गलवान घाटी में तिरंगे के खातिर शहीद हो गए, लेकिन भारत मां का माथा नहीं झुकने दिया। पुलवामा हमले में भी बिहार के जवान शहीद हुए, मैं उनके चरणों मे शीश झुकाता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।

पूरा देश बिहार के सैनिकों की शहादत के सामने सिर झुकाता है। लेकिन प्रधानमंत्री देश को बतायें कि जब हमारे सैनिक शहीद हो रहे थे; तब देश के प्रधानमंत्री क्या कर रहे थे और क्या कह रहे थे?

बिहार में स्वरोजगार के अवसरों के लिए भी निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आज मुद्रा योजना से गरीबों को, महिलाओं को, युवा उद्यमियों, दुकानदारों को बिना गारंटी का ऋण मिल रहा है। उद्यमी दीदियों को बैंकों से मिलने वाली सुविधा बढ़ाई गई है।

बिहार के लोगो को आप ये समझाइए कि आपने उनको रोजगार कितना दिया और कब? पिछले चुनाव में बोला था 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा।

ये NDA की ही सरकार है जिसने किसानों को लागत का डेढ़ गुना MSP देने की सिफारिश लागू की थी। ये NDA की ही सरकार है, जिसने सरकारी खरीद केंद्र बनाने और सरकारी खरीद, दोनों पर बहुत जोर दिया है। एनडीए के विरोधी दल जब किसानों के लिए कुछ कर नहीं पाए तो अब किसानों को लगातार झूठ बोलने में जुट गए हैं। आजकल ये लोग MSP को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं।

किसानों पर आक्रमण करने के तीन नए कानून बनाए। बिहार में ये इन्होंने पहले कर दिया था, अब ये पूरे देश में कर रहे हैं। यहां पर इन्होंने मंडी खत्म की, एमएसपी खत्म की, अब ये पूरे देश में मंडियों को, एमएसपी को खत्म कर रहे हैं।

कोरोना से बचने के लिए जिस तरह यहां सरकार ने काम किया, उसके नतीजे आज दिख रहे हैं। दुनिया के अमीर देशों की हालत किसी से छिपी नहीं है। अगर बिहार में तेजी से काम नहीं हुआ होता तो महामारी हमारे कितने लोगों की जान ले लेती। कितना हाहाकार मचता, इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता। लेकिन, बिहार सारी सावधानियों का पालन करते हुए लोकतंत्र का पर्व मना रहा है।

कोरोना हआ, नरेंद्र मोदी जी ने कहा 22 दिन में लड़ाई जीती जाएगी। बिहार के सब मजदूरों को दिल्ली से बाकी प्रदेशों से भगा कर बिहार भेजा, जब आप पैदल आए, जब आप पैदल आ रहे थे, जब आप भूखे थे, जब आप प्यासे थे, तो नरेंद्र मोदी जी क्या कह रहे थे?

मोदी की तीन रैलियां

कहां

कितनी सीटें कवर करने कीं

कितनी देर बोले

सासाराम

7

40 मिनट

गया

10

26 मिनट

भागलपुर

7

23 मिनट

राहुल गांधी की दो रैलियां

कहां

कितनी सीटें कवर करने कीं

कितनी देर बोले

हिसुआ, नवादा

5

14 मिनट

कहलगांव, भागलपुर

7

27 मिनट

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Bihar Election 2020: Nitish Kumar | Patna Students Voters Political Debate On Nitish Kumar BJP Manifesto Promises 10 Lakh Jobs

Source: DainikBhaskar.com

Related posts