Coronavirus: भारत में कोरोना के मामले 70 लाख पार, 24 घंटे में 74383 नए केस – NDTV India

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना के मामले 70 लाख पार हो गए हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • देश में कोरोना के मामले 70 लाख पार
  • 24 घंटे में कोरोना के 74,383 मामले
  • ठीक होने वालों का आंकड़ा भी 60 लाख पार

नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 3.71 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 10.72 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में भी हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 70 लाख पार हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70,53,806 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 74,383 नए मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें

बीते 24 घंटों में 89,154 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान देश में 918 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 60,77,976 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,08,334 लोगों की जान गई है. 8,67,496 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 86.16 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 6.89 फीसदी है. डेथ रेट 1.53 प्रतिशत है. 10 अक्टूबर को 10,78,544 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 8,68,77,242 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

क्या सर्दियां कोरोना के कम होते मामलों के ट्रेंड को उलट सकती हैं? एम्स निदेशक ने दिया ये जवाब…

यह भी गौर करने वाली बात है कि दुनिया में अमेरिका (Coronavirus in US) के बाद भारत दूसरा सबसे ज्यादा टेस्ट करने वाला देश है, हालांकि भारत की आबादी को देखते हुए प्रति 10 लाख टेस्ट के हिसाब से टेस्ट की संख्या अभी भी बहुत कम है. बताते चलें कि भारत में कुल 255 दिनों में 70 लाख कोरोना मामले सामने आए हैं. भारत दुनिया में ऐसा सिर्फ दूसरा देश है, जहां 70 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं. अब तक सबसे ज्यादा कोरोना मामले अमेरिका में सामने आए हैं. भारत और अमेरिका में अब 5 लाख से कम मामलों का अंतर बचा है.

VIDEO: महिला की मौत के 3 दिन बाद बताया, ‘वो कोरोना पॉजिटिव थी’

Related posts