Venkaiah naidu corona positive: देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को हुआ कोरोना, खुद को किया होम क्वारंटीन – Navbharat Times

हाइलाइट्स:

  • उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं
  • उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू होम क्वारनटीन में हैं
  • उनकी पत्नी ऊषा नायडू की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई

नई दिल्ली
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार सुबह ही जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं सामने आए हैं, इसीलिएउन्हें एसिम्पटोमेटिक
मरीज माना जा रहा है। उन्हें डॉक्टरों ने होम क्वारंटीन रहने की सलाह दी है। वहीं उनकी पत्नी ऊषा नायडू की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वे भी सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

उपराष्ट्रपति के सचिवालय के वेरीफाइड ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि उनका आज यानी 29 सितंबर की सुबह रूटीन कोरोना टेस्ट हुआ। इस टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ट्वीट कर दी गई जानकारी के मुताबिक उपराष्ट्रपति का स्वास्थ्य बेहतर है और उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। उपराष्ट्रपति नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी ऊषा नायडू का भी कोरोना टेस्ट किया गया। हालांकि, ऊषा नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिर भी उपराष्ट्रपति की पत्नी एहतियातन होम आइसोलेशन में हैं।

संसद के मॉनसून सत्र में हुए थे शामिल
बता दें उपराषट्रपति वैंकेया नायडू हाल ही खत्म हुए संसद के मॉनसून सत्र में शामिल हुए थे। उनकी उम्र 71 साल है। इसके अलावा उन्होंने मंगलवार को ही फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भी भाग लिया है। उन्होंने ‘कोविड काल के बाद का वैश्विक स्वास्थ्य’ पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित भी किया था।












भारत में कोरोना रिकवरी रेट एक महीने में डबल, कितने हुए ठीक?

Unlock 5.0 Guidelines Updates: अनलॉक 5.0 की तैयारी, खुलेंगे सिनेमाघर?

कई नेताओं को हो चुका है संक्रमण
गौरतलब है कि इससे पहले कई राजनेताओं के कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं इनमें प्रमुख रूप देश के गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी नेता उमा भारती, दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया, बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल है। हालांकि इनमें से ज्यादातर नेताओं ने कोरोना को मात दी है। वहीं बीते दिनों मोदी सरकार में रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया था।












कोरोना मामलों में लगातार गिरावट, क्या भारत में गुजर गया पीक?

फाइल फोटो

फाइल फोटो

Related posts