उन्हें तीसरी नहीं, चौथी स्टेज का लंग कैंसर; फेफड़ों में लिक्विड जमा होने की वजह से हुई थी सांस लेने में तकलीफ

फिल्म अभिनेता संजय दत्त पिछले कुछ दिनों से अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं। 11 अगस्त को यह खबर वायरल हुई थी कि 61 वर्षीय अभिनेता फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं और यह तीसरी स्टेज पर पहुंच चुका है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की मानें उन्हें चौथी स्टेज का कैंसर है। दावा लीलावती हॉस्पिटल से जुड़े सूत्रों के हवाले से किया गया है, जहां संजू शनिवार रात अचानक भर्ती हो गए थे।

मुंबई मिरर ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, “संजय दत्त के फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो गया था, जिसके चलते उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। फ्लूइड को जांच के लिए भेजा गया था। डॉक्टर्स का कहना था कि यह टीबी या कैंसर हो सकता है। बुधवार को उनकी रिपोर्ट आई और इस बात की पुष्टि हुई कि उन्हें चौथी स्टेज का लंग कैंसर है।” रिपोर्ट के मुताबिक, जब इसे लेकर संजय दत्त का इलाज कर रहे डॉक्टर और सीनियर पल्मोनोलोजिस्ट डॉ. जलील पारकर से बात की गई तो उन्होंने कोई भी कमेंट करने से इनकार कर दिया।

क्या हुआ था 8 अगस्त को

8 अगस्त को संजय दत्त को सांस लेने तकलीफ हुई थी और उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम था। इसके बाद उन्हें लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उनका कोविड-19 का टेस्ट किया गया था, जो निगेटिव आया था। हालांकि, इसके बाद भी वे चिंतित थे। उन्हें दो दिन तक अस्पताल के नॉन कोविड वार्ड के आईसीयू में रखा गया था।

फेफड़े से 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला गया

टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त अस्पताल अपनी बहन प्रिया दत्त और एक दोस्त के साथ पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद पता चला कि उनके दाहिने फेफड़े में हवा की सप्लाई नहीं हो रही है। इसके बाद सीटी स्कैन किया गया। इससे खुलासा हुआ कि उनके फेफड़े में फ्लूइड जमा है और दोनों फेफड़ों पर एक-एक घाव भी है। संजू को कहा गया कि यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन, टीबी या कैंसर हो सकता है। करीब 1.5 लीटर फ्लूइड निकाला गया और दो दिन तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया।

फिर संजय को बताई गई कैंसर की बात

जब संजय दत्त को बताया गया कि उनके फ्लूइड को जांच के लिए भेजा जाएगा तो उन्होंने कई सवाल किए। तब संजू को कहा गया कि उन्हें पीईटी स्कैन कराना होगा। सोमवार को जब उनका पीईटी स्कैन होने वाला था, तब हिस्टोपैथोलॉजी विभाग ने पाया कि फ्लूइड में कैंसर सेल्स थीं। पीईटी स्कैन से इसकी पुष्टि हो गई।

इसके बाद एक काउंसलिंग सेशन हुआ और संजय दत्त को बीमारी के बारे में बता दिया गया। इसके बाद उन्हें एक ऑन्कोलोजिस्ट के पास भेजा गया, जिसने उन्हें पूरा एक्शन प्लान विस्तार से समझाया। उनसे कहा गया कि वे जहां चाहें, वहां इसका इलाज करा सकते हैं। चाहें तो विदेश भी जा सकते हैं। इसका एकमात्र इलाज कीमोथेरेपी है। इस केस में सर्जरी नहीं की जा सकती। यह चौथी स्टेज का कैंसर है।”

संजू ने मांगी अमेरिका जाने की इजाजत

चर्चा है कि संजय दत्त ने इलाज के लिए यूएस जाने की इजाजत के लिए आवेदन कर दिया है। वे सिंगापुर भी जा सकते हैं। हालांकि, रिपोर्ट्स में एक्टर के करीबी सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि यह फैसला आगे की टेस्ट रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा।

संजय की पत्नी ने की अपील- अफवाहों पर ध्यान न दें

इस बीच पांच महीने से दुबई में रह रहीं संजय दत्त की पत्नी मान्यता दोनों बच्चों शाहरान और इकरा के साथ मुंबई लौट आई हैं। बुधवार को उन्होंने स्टेटमेंट जारी करते हुए लोगों से कयास न लगाने की अपील की। मान्यता ने अपने स्टेटमेंट में लिखा- मैं उन सभी का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने संजू के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआएं मांगी हैं।

हमें इस मुसीबत की घड़ी से बाहर आने के लिए आप सबकी प्रार्थनाओं की जरूरत है। इस परिवार ने पहले भी बहुत कुछ सहन किया है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह वक्त भी बीत जाएगा। आप सबसे मेरी यह गुजारिश है संजू के चाहने वाले किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

हमारी मदद करें और अपना प्यार और सहारा इसी तरह बनाए रखें। संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं और इसलिए हमारा परिवार भी लड़ता रहा है। भगवान ने इस चैलेंज को देकर एक बार फिर हमारी परीक्षा ली है। हमें आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है। हम जानते हैं हमेशा की तरह इस बार भी हम ही विजेता होंगे।

इससे पहले संजय दत्त ने कही थी ब्रेक लेने की बात

मंगलवार को संजय दत्त को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही थी। उन्होंने लिखा था- दोस्तों, मैं मेडिकल ट्रीटमेंट्स के लिए काम से एक छोटा सा ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ हैं। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं कि वे बिल्कुल भी चिंता न करें। साथ ही अनावश्यक रूप से अटकलें भी ना लगाएं। आपके प्यार और शुभकामनाओं से मैं जल्द ही वापस आऊंगा।

##

संजय दत्त से जुडी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स:संजय दत्त के पास हैं फिलहाल छह फिल्में, तीन ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, बाकी तीन का कुछ वक्त के लिए अटकना तय

संजय दत्त के कैंसर पर अपडेट:परिवार ने संजय की बीमारी का खुलासा नहीं किया, पत्नी मान्यता ने कहा- संजू हमेशा से ही फाइटर रहे हैं, यह वक्त भी बीत जाएगा

संजय दत्त 8 अगस्त से लगातार सेहत को लेकर चर्चा में हैं।

Source: DainikBhaskar.com

Related posts