1 लाख करोड़ के फंड से कटाई बाद फसल प्रबंधन की समस्या का होगा हल- मोदी – News18 हिंदी

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि आज देश में कृषि उत्पादन या उपज की कोई समस्या नहीं है. समस्या फसल की कटाई के बाद उसके प्रबंधन को लेकर है. मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ‘कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ (agriculture infrastructure fund) के तहत एक लाख करोड़ रुपए की वित्तपोषण सुविधा का शुभारंभ करते हुए कहा कि इस कोष से फसल की कटाई के बाद उसके प्रबंधन की समस्या को हल करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) के तहत 8.5 करोड़ से अधिक किसानों को 17,100 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की.

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी इस कार्यक्रम में शामिल थे. मंत्रिमंडल ने एक लाख करोड़ रुपये के ‘कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड’ के तहत वित्तपोषण सुविधा के लिए केंद्रीय क्षेत्र योजना को मंजूरी दे दी है. यह कोष ‘कटाई बाद फसल प्रबंधन अवसंरचना’ और ‘सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों’ जैसे कि कोल्ड स्टोरेज, संग्रह केंद्रों, प्रसंस्करण इकाइयों, इत्‍यादि के सृजन को उत्प्रेरित करेगा.

यह भी पढ़ें- चलते-फिरते फाइव स्टार होटल का लें मज़ा, संक्रमण की भी नहीं होगी कोई चिंता

सरकार का मानना है कि ये परिसंपत्तियां किसानों को अपनी उपज का अधिक मूल्य प्राप्त करने में सक्षम करेंगी. दरअसल, इन परिसंपत्तियों की बदौलत किसान अपनी उपज का भंडारण करने एवं ऊंचे मूल्यों पर बिक्री करने, बर्बादी को कम करने, और प्रसंस्करण एवं मूल्यवर्धन में वृद्धि करने में समर्थ हो सकेंगे.मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये किसानों को संबोधित करते हुए मोदी ने उनकी जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि कोविड-19 से पहले और लॉकडाउन के दौरान किसानों ने काफी मेहनत की है. यही वजह है कि आज देश में खाद्य सामग्री की पर्याप्त आपूर्ति सुगमता से हो रही है. उन्होंने किसानों से कहा कि वे इस महामारी के दौरान मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का पालन करें.

किसान रेल का किया जिक्र
मोदी ने कहा कि कृषि से संबंधित हालिया दो अध्यादेशों से किसानों को मंडी के बाहर अपनी उपज बेचने के लिए नए बाजार अवसर उपलब्ध होंगे. साथ ही प्रधानमंत्री ने किसान रेल का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि किसान रेल की वजह से अब किसानों को अपनी उपज को औने-पौने दाम पर बेचने के लिए मजबूर नहीं होनी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार कृषि उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का नेटवर्क बना रही है. इसके तहत 350 कृषि स्टार्टअप का वित्तपोषण किया जाएगा.

8.5 करोड़ से भी अधिक किसानों को मिले 2 हजार रुपए
मोदी ने पीएम-किसान की छठी किस्त के तहत 8.5 करोड़ से भी अधिक किसानों को 17,100 करोड़ रुपये की राशि जारी की. इसके तहत किसानों को हर साल दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में कुल छह हजार रुपये की सहायता दी जाती है. यह राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है.

दिसंबर, 2018 को शुरू की गई पीएम-किसान योजना के तहत 9.9 करोड़ से भी अधिक किसानों को 75,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का प्रत्यक्ष नकद लाभ प्रदान किया गया है. इसने किसानों को अपनी कृषि आवश्यकताओं को पूरा करने और अपने-अपने परिवारों को आवश्‍यक सहारा देने में सक्षम बनाया है. सरकार का कहना है कि लॉकडाउन अवधि के दौरान किसानों की सहायता के लिए लगभग 22,000 करोड़ रुपये जारी किए गए.

Related posts