Amitabh Bachchan Coronavirus News: अमिताभ बच्चन नानावटी अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, कही ये बात – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)

Publish Date:Sun, 02 Aug 2020 05:37 PM (IST)

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया हैंl उन्हें अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए भर्ती किया गया थाl

अमिताभ बच्चन ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा, ‘मेरा कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया थाl अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मैं सेल्फ-आइसोलेशन में घर पर हूं। सर्वशक्तिमान की कृपा, मां, बाबूजी के आशीर्वाद, निकटवर्ती, दोस्तों और प्रशंसकों की फैंस की प्रार्थना और नानावटी में में उत्कृष्ट देखभाल और  ने इस दिन को देखना मेरे लिए संभव बना दिया।’

अभिषेक बच्चन ने भी पिता के स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी देते हुए ट्विट्टर पर लिखा, ‘मेरे पिता का हालिया Covid -19 टेस्ट नेगेटिव आया है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह अब घर पर रहेंगे और आराम करेंगे।’

अभिनेता अमिताभ बच्चन का मुंबई के नानावती अस्पताल में 23 दिनों से कोरोना का इलाज चल रहा था। 77 वर्षीय अभिनेता ने 11 जुलाई को घोषणा की थी कि उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है और वे अस्पताल में हैंl इसके बाद उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने भी घोषणा की कि उनका भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है और वह भी उसी अस्पताल में थे। 

नानावटी अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि अमिताभ और अभिषेक बच्चन को कोरोना के हल्के लक्षण थे और वे आइसोलेशन वार्ड में थे। इस बीच मुंबई के निवास जलसा को बृहन्मुंबई कॉर्पोरेशन या बीएमसी ने सील कर दिया गया था। बच्चन से जुड़े 30 लोगों का Covid-19 परीक्षण भी किया गया था।  अमिताभ बच्चन इस बीच सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे और अस्पताल में रहते हुए अपनी ऑनलाइन गतिविधि बनाए रखा। उन्होंने चिकित्सा कर्मचारियों के लिए कई प्रशंसा भरे पोस्ट शेयर किए और मानसिक स्वास्थ्य पर ब्लॉग भी लिखा था। अमिताभ बच्चन के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनके फैंस ने लगातार प्रार्थनाओं का दौर जारी रखा थाl

Posted By: Rupesh Kumar

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

Related posts