डॉ. भाटी आत्महत्या मामले में आप विधायक प्रकाश जारवाल सहयोगी कपिल नागर के साथ अरेस्ट – Navbharat Times

आप विधायक प्रकाश जारवाल। (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स

  • डॉ. राजेंद्र भाटी आत्महत्या मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • पुलिस ने आरोपी आप विधायक और उनके सहयोगी को किया अरेस्ट
  • देवली से आप MLA प्रकाश जारवाल और कपिल नागर गिरफ्तार
  • दिल्ली पुलिस ने मामले से संबंधित पूछताछ के बाद किया अरेस्ट

नई दिल्ली

डॉक्टर राजेंद्र भाटी सुइसाइड मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक प्रकाश जारवाल और उनके सहयोगी कपिल नागर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी अतुल ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों को मामले से संबंधित पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में पुष्प विहार थाने में दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

इससे पहले दिल्ली पुलिस ने उन्हें दो बार पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन उनमें से कोई एक बार भी पुलिस के सामने नहीं आए। तब पुलिस ने उनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी करवाया और आज उन्हें पुष्प विहार इलाके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

ध्यान रहे कि डॉक्टर राजेंद्र भाटी ने बीते 18 अप्रैल को अपने घर में फांसी लगा ली थी। दिल्ली पुलिस को उनके आवास से एक सुइसाइड नोट मिला था जिसमें डॉ. भाटी ने आप के देवली विधानसभा से विधायक प्रकाश जारवाल पर परेशान करने का आरोप लगाया गया था। डॉ. भाटी ने सुसाइड नोट में लिखा था कि जारवाल और नागर उन्हें लगातार धमकी दे रहे हैं जिनसे परेशान होकर वह अपनी जान दे रहे हैं।

Related posts