LIVE Coronavirus Updates:भारत में संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार, लगभग 700 लोगों की मौत – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)














09:22 AM

राजस्थान में आज 47 नए कोरोना वायरस के मामले

 राजस्थान में आज 47 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं । जोधपुर में 20, नागौर में 10, हनुमानगढ़ और कोटा में 2, अजमेर में 1 , जयपुर में 12 मामले की पुष्टि हो गई है। राज्य में अब तक 1935 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 27 लोगों मौत हो गई है और 344 ठीक हो गए हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है।














09:13 AM

राष्ट्रपति ने महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को लागू करने की मंजूरी दी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को महामारी रोग (संशोधन) अध्यादेश, 2020 को लागू करने की मंजूरी दे दी है।  














09:12 AM

भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 21393 मामले सामने आए

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 21393 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 16,454 लोगों का इलाज जारी है। 4258 लोग ठीक हो गए हैं। 681 लोगों की मौत हो गई है।














08:42 AM

केरल सरकार की घोषणा

 केरल के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि सीएम ने घोषणा की कि राज्य में सभी चुने हुए प्रतिनिधि- विधायक, सरकार के तहत विभिन्न बोर्डों के सदस्य और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के सदस्य 1 महीने के लिए अपने मासिक वेतन और मानदेय में 30% की कटौती करेंगे।














08:42 AM

केरल सरकार की घोषणा

 केरल के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया कि सीएम ने घोषणा की कि राज्य में सभी चुने हुए प्रतिनिधि- विधायक, सरकार के तहत विभिन्न बोर्डों के सदस्य और स्थानीय स्व-सरकारी निकायों के सदस्य 1 महीने के लिए अपने मासिक वेतन और मानदेय में 30% की कटौती करेंगे।














08:29 AM

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर जांच

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस द्वारा लोगों के पास जांच की जा रही है। कोरोना के मद्देनजर दिल्ली-नोएडा सीमा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।














07:58 AM

लॉकडाउन के दौरान कानपुर में ड्रोन से निगरानी

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कानपुर जिला प्रशासन ने कल ड्रोन के जरिए बेकनगंज, चमनगंज, बजरिया, बाबूपुरवा, ग्वालटोली की निगरानी की।














07:30 AM

अमेरिका में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,738 मौत

 समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार अमेरिका में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,738 मौतें हुईं, जो एक दिन पहले की तुलना में कम है। एसके साथ ही अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या  46,583 हो गई है। इस महमारी से सबसे ज्यादा मौत अमेरिका में हुई है।














07:13 AM

44 कोरोना के मरीज ठीक हुए

मध्य प्रदेश: भोपाल में चिरायु मेडिकल कॉलेज से 22 पुलिस कर्मियों सहित 44 कोरोना के मरीजों को उनके ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई है। राज्य की राजधानी ने अब तक 303 मामले दर्ज किए हैं। 














07:01 AM

इंदौर में 945 मामले सामने आए

मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस के लिए 26 और मामले सामने आए हैं। जिले में अब तक कुल 945 मामले सामने आए हैं, जिनमें 53 मौतें भी शामिल हैं।  इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।














06:47 AM

गुजरात और दिल्ली में कोरोना वायरस के दो हजार से ज्यादा मामले

 गुजरात और दिल्ली में कोरोना वायरस के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में हजार से अधिक मामले सामने आ गए हैं। 














06:47 AM

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में

 स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में सामने आए हैं। यहां पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं।














06:46 AM

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 20,471 मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के अब तक 20,471 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 15,859 लोगों का इलाज जारी है। 3959 लोग ठीक हो गए हैं। 652 लोगों की मौत हो गई है। 

Related posts