Coronavirus Covid-19 Live Update:देश में कोरोना से अब तक 543 की मौत, 17 हजार पार हुई मरीजों की संख्या – NDTV Khabar

Coronavirus Lockdown: भारत में कोरोना से 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus Covid-19 Live Update: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.  देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17,265 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17,265 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 2,547 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 316 लोग ठीक हुए. अब तक का ये सबसे बड़ा आंकड़ा है. बता दें कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) को 3 मई तक बढ़ाया गया है. लॉकडाउन के मौजूदा चरण का आज छठा दिन है. वहीं, चीन की बात करें तो वहां कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है, यहां रविवार को 12 नए मामले सामने आए जिनमें आठ संक्रमित लोग विदेश से लौटे चीनी नागरिक हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 82,747 हो गई है, जिनमें से 4,632 लोगों की मौत हो गई है, 1,031 लोगों का अभी उपचार चल रहा है और 77,084 लोगों को उपचार के बाद स्वस्थ हो जाने के कारण अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

Coronavirus (Covid-19) Live Update in Hindi

Apr 20, 2020 09:35 (IST)

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 543 हुई, वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 17,265 हुई : स्वास्थ्य मंत्रालय

Apr 20, 2020 08:06 (IST)

झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर रविवार को 41 पहुंच गयी.

Apr 20, 2020 08:06 (IST)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन में रोजगार सृजन को लेकर किए जा रहे कार्यों की रविवार को समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां एवं शौचालय निर्माण के कार्य में तेजी लाकर रोजगार का सृजन करें, जल-जीवन-हरियाली एवं मनरेगा के अन्तर्गत तालाबों एवं पोखरों का जीर्णोद्धार जैसे कार्य तेजी से हों.

Apr 20, 2020 08:06 (IST)

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए, कई राज्यों के अधिकारियों ने दवा दुकानदारों से जुकाम, खांसी और बुखार की दवाई खरीदने वाले लोगों का रिकॉर्ड रखने को कहा है। कोविड-19 के लक्षणों में खांसी, बुखार और जुकाम शामिल है.

Apr 20, 2020 08:06 (IST)

राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के एक सांसद का एक पुलिसकर्मी से बहस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के सांसद अपने बेटे द्वारा कार में सायरन का इस्तेमाल करने पर रोके जाने को लेकर पुलिसकर्मी से कथित तौर पर बहस करते नजर आ रहे हैं.

Related posts